Saturday, November 30, 2019

हिण्डौन में ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि  मनाई 

करौली।  महात्मा ज्योतिबा फुले की 129 वी पुण्यतिथि श्री राम मंदिर बाघा वाले हनुमान जी पर मनाई गई इस अवसर पर राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद सैनी द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्रपट पर पुष्प अर्पित व माला पहनाकर 129 पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर भूरमल पटेल नारायण सिंह सैनी साहब पति श्याम लाल महाराज सिंह सैनी  धर्म सिंह चरण सिंह नवल सैनी घनश्याम सैनी सुख सिंह सैनी भाग मल सैनी राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड उप जिला प्रमुख वीरेंद्र सैनी फुले ब्रिगेड के कई कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।


Friday, November 22, 2019

पृथा फौजदार का आरजेएस में चयन,जताई खुशी

हिण्डौन सिटी। शहर स्थित बचपन स्कूल संचालक विकास फौजदार की भतीजी पृथा फौजदार का आरजेएस के घोषित परिणाम में चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। जयपुर में गोपाल पुरा बाईपास निवासी रिटायर्ड लेखा अधिकारी प्रदीप फौजदार की पुत्री पृथा का आरजेएस के घोषित परिणाम में ओवीसी में 10 वीं व सामान्य वर्ग में 96 वीं रैंक आई है। चयन पर हिण्डौन क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताकर बधाई दी है।


Monday, November 18, 2019

पत्रकारों व डीआईपीआर के बीच दूरी की दीवार ढंग से की जा चुकी है ध्वस्त-नीरज के पवन

जयपुर।राजस्थान सूचना जनसंपर्क विभाग के कमिश्नर नीरज के पवन का कहना है कि डीआईपीआर व पत्रकारों के बीच अगर कभी कोई दूरियां रही होंगी तो उन्हें अब ढंग से ध्वस्त किया जा चुका है और पत्रकारों की समस्या समाधान के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। पवन आज सोमवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में जयपुर स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कमिश्नर नीरज के पवन ने आगे कहा कि अधिस्वीकरण नियमों के सरलीकरण के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही आवास आदि प्रमुख समस्याओं के लिए भी राज्य सरकार गंभीर है। कमिश्नर ने यह भी कहा कि पत्रकारों की हर तरह की समस्या समाधान के लिए वह हमेशा तैयार है और प्रमुख लंबित समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश दे रखें हैं। कार्यक्रम में स्थापना दिवस मनाते हुए केक काटा गया। इस अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष अभय जोशी,महासचिव मुकेश चौधरी,वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद छाबडा,वशिष्ठ कुमार शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।


Saturday, November 16, 2019

पत्रकारों के सहयोग के लिए हर संभव मदद पर कटिबद्ध है सरकार- खाचरियावास

जयपुर। परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया बैडमिंटन लीग 2019 के सफल आयोजन पर आयोजन समिति और विशेष तौर पर समिति के संयोजक मुकेश मीणा को बधाई दी है। शनिवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में लीग में विजेता और उपविजेता एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए खाचरियावास ने कहा कि इतने कम समय में कितना सफल आयोजन का होना सुखद आश्चर्य है और वह भी मीडिया कर्मियों के बीच। क्योंकि पत्रकारों को कार्यालय के अंदर और बाहर कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और ऐसे में खेल के किसी आयोजन में भाग लेना वास्तव में उपलब्धि ही  मानी जाएगी। परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि इतने कम समय में 120  खिलाड़ियों को एकत्र करके लीग के लिए तैयार करना कोई छोटा काम नहीं है और इसके लिए समिति के संयोजक मुकेश मीणा बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में खाचरियावास ने लीग के विजेताओं उप विजेताओं और भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। साथ ही बैडमिंटन लीग में सहयोग देने वाले कई संस्थाओं के सदस्यों बैडमिंटन फेडरेशन के सदस्यों और मीडिया कर्मियों को भी इस मौके पर पुरस्कृत किया गया। खाचरियावास ने सरकार के स्तर पर पत्रकारों की हर समस्या के समाधान का भी ठोस आश्वासन दिया और जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बारे में बात करने के लिए भी पत्रकारों को आश्वस्त किया। उन्होंने रोडवेज़ की बसों में सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि अंतिम गंतव्य तक पत्रकारों  को निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने के बारे में आश्वस्त किया।  लीग संयोजक मुकेश मीणा ने स्वागत करते हुए परिवहन मंत्री खाचरियावास के समक्ष पत्रकारों के अधिस्वीकरण, पेंशन योजना ,पत्रकार आवास योजना सहित  पत्रकारों की की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को रखते हुए उनके निराकरण की मांग की। वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक बोर के निदेशक जसविंदर बल, श्याम माथुर, हुकुम सिंह आंकड़ावास ने मीडिया बैडमिंटन लीग के आयोजन की सराहना करते हुए संयोजक मुकेश मीणा को बधाई दी।


Friday, November 15, 2019

दीपावली स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन

बूंदी। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय संयोजक श्रीराम इंदोरिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव कुमार शर्मा और महिला प्रकोष्ठ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता जोशी के निर्देश पर बूंदी जिले में महिला प्रकोष्ठ बूंदी जिला अध्यक्ष प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एक बैठक व दीपावली स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें रानू शर्मा,चेताली शर्मा, नीलिमा शर्मा,ज्योति शर्मा, विमला शर्मा, ललिता शर्मा, उमा शर्मा, आशा शर्मा, रुकमणी भार्गव इत्यादि मौजूद थे।


बैडमिंटन लीग के विजेताओं का पुरस्कार वितरण कल प्रेस क्लब में

जयपुर। मीडिया बैडमिंटन लीग 2019 के शानदार समापन के बाद लीग के विजेताओं और उसमें पार्टिसिपेट करने वाले पत्रकार साथियों के लिए पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन 16 नवंबर शनिवार को  दोपहर  2 बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब के आडिटोरियम में किया जा रहा है। संयोजक, मीडिया बैडमिंटन लीग-2019 मुकेश मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में सभी पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है व इंतजार रहेगा। 


 


Thursday, November 14, 2019

खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में हाईमास्ट लाईटों का लोकार्पण 

जयपुर। मुख्य सचेतक महेश जोशी, महापौर विष्णु लाटा एवं आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने गुरूवार को खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में नवनिर्मित स्मार्ट टॉयलेट एवं 2 हाईमास्ट लाईटों का लोकार्पण किया। लगभग 50 लाख रूपये की लागत के स्मार्ट टॉयलेट के बनने से यहां आने वाले श्रद्वालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। इस टॉयलेट में महिलाओं के लिये पिंक टॉयलेट एवं पुरूषों के लिये ब्लू टॉयलेट बनवाया गया है। महिलायें शिशुओं को दुग्ध पान करा सके इसके लिये स्मार्ट टॉयलेट में बेबी फिडिंग रूम भी बनवाया गया है। इसके साथ ही टॉयलेट परिसर में एटीएम एवं केयर टेकर रूम की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके साथ ही टॉयलेट में दिव्यागों के लिये अलग से टॉयलेट की व्यवस्था भी है। इसी प्रकार मंदिर के रास्ते में हाईमास्ट लाईट लगने से यहां आने वाले श्रद्वालुओं को काफी सुविधा होगी। लोकार्पण के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुये मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि खोले के हनुमान जी मंदिर धार्मिक आस्था का बड़ा केन्द्र है और अब ये पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो चुका है। आगामी 17 नवम्बर से होने वाले अन्नकूट कार्यक्रम में लाखों श्रद्वालु मंदिर में आयेगे। स्मार्ट शौचालय एवं हाईमास्ट लाईट से आमजन को बड़ी सुविधा मिलेगी।  


Tuesday, November 12, 2019

आवासन आयुक्त ने किया होम्योपैथिक अस्पताल के नए परिसर का उद्घाटन

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने गुरूनानक देवजी के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मंगलवार को मालवीय नगर गुरूद्वारा स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के नए परिसर का उद्घाटन किया। इससे पूर्व गुरूद्वारा प्रधान बलवंत सिंह कलसी के नेतृत्व में गुरूद्वारा प्रबंधन समिति ने अरोड़ा का स्वागत किया। इस अवसर पर शब्द कीर्तन गायन का आयोजन किया गया और लंगर प्रसादी वितरित की गई।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...