Monday, November 18, 2019

पत्रकारों व डीआईपीआर के बीच दूरी की दीवार ढंग से की जा चुकी है ध्वस्त-नीरज के पवन

जयपुर।राजस्थान सूचना जनसंपर्क विभाग के कमिश्नर नीरज के पवन का कहना है कि डीआईपीआर व पत्रकारों के बीच अगर कभी कोई दूरियां रही होंगी तो उन्हें अब ढंग से ध्वस्त किया जा चुका है और पत्रकारों की समस्या समाधान के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। पवन आज सोमवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में जयपुर स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कमिश्नर नीरज के पवन ने आगे कहा कि अधिस्वीकरण नियमों के सरलीकरण के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही आवास आदि प्रमुख समस्याओं के लिए भी राज्य सरकार गंभीर है। कमिश्नर ने यह भी कहा कि पत्रकारों की हर तरह की समस्या समाधान के लिए वह हमेशा तैयार है और प्रमुख लंबित समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश दे रखें हैं। कार्यक्रम में स्थापना दिवस मनाते हुए केक काटा गया। इस अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष अभय जोशी,महासचिव मुकेश चौधरी,वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद छाबडा,वशिष्ठ कुमार शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...