-श्रीराम इंदौरिया-
जयपुर। सद्भावना परिवार टीम द्वारा सोमवार को राजकीय विद्यालय हीरापथ, मानसरोवर में 51 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। सद्भावना परिवार के संयोजक मनोज पांडेय ने बताया कि इस मौके पर परिवार की अंजली सिसोदिया, चमन विजय, चंद्रशेखर जैमिनी, राजु कटारा, गणेश पंडित, जीतेश चौधरी, एवं विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे। विद्यार्थियों के स्वेटर मिलते ही चेहरे खिल उठे। सद्भावना परिवार के तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय थड़ी मार्केट, मानसरोवर में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम रखा जाएगा। ये जानकारी संयोजक मनोज पाण्डेय ने पत्रकार श्रीराम इंदौरिया को दी।