Sunday, December 15, 2019

भारत रत्न की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

हिण्डौन सिटी। केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को दिल्ली निवास पर पहुंच कर राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर 6 प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी मौजूद थे। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद सैनी ने बताया कि मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद माली, बिहार के प्रदेश प्रभारी अनुज सैनी, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सैनी एवं आजाद सैनी, नई दिल्ली के समाज सेवी मध्य प्रदेश प्रभारी सुभाष उत्पन्न,प्रदेश सलाहकार विष्णु वर्तुने संतोष,राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश सचिव कैलाश सुमन, मीडिया प्रदेश प्रभारी राजेंद्र सैनी, कानाराम सैनी, प्रदेश प्रवक्ता पुष्पेंद्र कुमार सैनी, संजय सैनी, रमेश चंद सैनी, रहमानिया टोंक जिला उपाध्यक्ष अंकुर सैनी आदि पदाधिकारियों ने इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री थावर चंद  गहलोत एवं रामदास आठवले को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर महात्मा ज्योतिबा फुले व प्रथम शिक्षिका मां सावित्री बाई फुले को भारत रत्न की मांग रखी। इस अवसर पर फुले ब्रिगेड के सतीश सैनी राहुल सैनी हेमंत पुष्पद महेश पुष्पद संतोष माली कन्हैया लाल माली सुभाष माली दीपक माली घनश्याम माली सहित माली समाज व काफी संख्या में पदाधिकारी गण मौजूद थे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...