Monday, January 27, 2020

जवाहर कला केंद्र में ' एक्सेस टू एक्सेसेस ' का आयोजन


जयपुर। विश्व शिक्षा दिवस के मौके पर राजधानी स्थित जवाहर कला केंद्र के कैफे केंट में एक्सेस टू एक्सेसेस इवेंट का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में कई लोगों ने बढ चढकर भाग लिया। इस दौरान पुस्तक बाक्स में अगाधा क्रिस्टी,रूपी कौर,पाऊलो चोहलो जैसे प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें थीं। वर्थ इंडिया के संस्थापकों ने बताया कि हमारा प्रयास सस्टेनेबल लिविंग का मैसेज फैलाना है,कचरे को कम करना है और बेकार चीजें न खरीद कर उसी को  रीयूज करना है। कैफे केंट एक तरह का कैफे है जो अपने जैविक दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है।इस आयोजन का मकसद लोगों को रियूज,रिड्यूस व रिसाईकल का महत्व बताना था।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...