हिण्डौन सिटी । स्थानीय विधिक सेवा समिति द्वारा बालिका दिवस पर अग्रसेन गर्ल्स टी टी कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर में हिण्डौन न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट युधिष्ठर मीना ने छात्र अध्यापिकाओं को आई पी सी व अन्य कानूनों में महिला सुरक्षा से सम्बंधित कानून व न्यायिक प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया । अधिवक्ता महेश गोयल ने छात्र अध्यापिकाओं को उत्तराधिकार कानून, दत्तक ग्रहण कानून ,भरण पोषण कानून, जन समस्याओं के निराकरण के लिये कानूनी प्रक्रिया आदि जन उपयोगी कानूनों के बारे बताया । कॉलेज प्रिंसीपल डॉ सुनील अग्रवाल ने संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों के बारे में बताया। एडवोकेट रमाकांत शर्मा ने निःशुल्क विधिक सहायता कानून के बारे में जानकारी दी। छात्र अध्यापिकाओं द्वारा कई कानूनी प्रश्न पूछे गए जिनका जबाब न्यायिक मजिस्ट्रेट युधिष्ठर मीना द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति महामंत्री ओमप्रकाश अग्रवाल व कॉलेज प्राध्यापक व लीगल सेल के सचिव छुट्टन लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।