Tuesday, March 31, 2020

जानिये, Jio ने करोड़ों उपभोक्ताओं को लॉकडाउन में दिया ये बडा गिफ्ट

रिलायंस जियो ने लॉकडाउन में करोड़ों उपभोक्ताओं को बडी राहत दी है। कंपनी ने वैधता 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इस मामले में कंपनी का कहना है कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए वैधता बढ़ाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सभी कंपनियों से प्रीपेड ग्राहकों की वैधता बढ़ाने के लिए कहा था। 



विज्ञापन- राजस्थान के लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633


कंपनी का यह भी कहना है कि ऐसे ग्राहकों की वैधता खत्म होने के बावजूद उन्हें इनकमिंग कॉल की सुविधा भी मिलती रहेगी। गौरतलब है कि लॉकडाउन में कई लोगों को विशेषकर गरीब, मजदूरों को अपने फोन रिचार्ज करने में परेशानी उठानी पड रही है। इसके अलावा इस ऑफर के तहत कंपनी के यूजर्स को 17 अप्रैल तक मुफ्त में 100 कॉलिंग मिनट और 100 एसएमएस भी मिलेंगे।


 


 


कोरोना संकट में देश की जनता को छोड़ 20 महिलाओं के साथ दूसरे देश रवाना हुआ ये राजा


पूरी दुनिया में जहां हर देश में कोरोनावायरस महामारी से जनता जूझ रही है और देशों के प्रमुख अपने देश की जनता को बचाने में हर कोशिश में लगे हुए हैं। इस बीच खबर आई है कि थाईलैंड देश के राजा अपने देश की जनता को इस संकट में छोड कर कुछ महिलाओं के साथ जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं जहां वह एक लग्जरी होटल में कुछ दिन आईसोलेशन में रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाईलैंड के राजा महा वाजिरालोंगकोर्न उर्फ राम दशम कोरोना वायरस संकट में जनता को अकेला जूझता छोड़ जर्मनी चले गए हैं। बताया जा रहा है कि राजा ने जर्मनी में एक आलीशान होटल में सभी कमरों को बुक भी करा लिया है और इस होटल में  साथ में लाई करीब 20 महिलाएं होटल में बने हरम में रहेंगी। हालांकि इस दौरान राजा के साथ होटल में कई नौकर भी रहेंगे। मगर कोरोना भय के चलते राजा ने अपने परिवार के बहुत लोगों को वापस थाईलैंड भेज दिया है।


विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633


राजा के इस कदम से थाईलैंड की जनता गुस्से में


इधर देश की जनता को मुसीबत में छोड कर जाने के राजा के फैसले से थाईलैंड की जनता बहुत गुस्से में है और सोशल मीडिया पर राजा की जबरदस्त आलोचना हो रही है। गौरतलब है कि थाईलैंड कोरोनावायरस बीमारी से जूझ रहा है और अब तक एक हजार से ऊपर मामले सामने आ चुके हैं।


 


Monday, March 30, 2020

लॉकडाउन के आदेशों की सख्ती से पालना करवाना होगा -सीएम गहलोत

 

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने शुरूआती दौर में ही अच्छा प्रबंधन किया है और समुचित आदेश तथा दिशा निर्देश जारी किये हैं। अब संकट काल में इन आदेशों की जमीनी स्तर पर सख्ती से पालना करवाने की बड़ी चुनौती हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि इसमें राज्य सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन सहित सभी की भूमिका महत्तवपूर्ण है। 


 गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की 21वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहें थे। बैठक में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल, आपदा प्रबंधन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा, श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली उपस्थित थे। 

लोगों के लिए रोजगार और भोजन-पानी का संकट बड़ी चुनौती

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के कारण प्रदेश के साथ-साथ पूरी दूनिया में ही हालात चिंताजनक है और लॉकडाउन ही इसका कड़वा, लेकिन उचित इलाज है। संक्रमण के डर के साथ-साथ लॉकडाउन के कारण मजदूरों और गरीब वर्ग के परिवारों को पलायन के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखना अति आवश्यक उपाय है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक लॉकडाउन की स्थिति बने रहने पर लोगों के रोजगार और भोजन-पानी का संकट बढ़ने के साथ-साथ कानून व्यवस्था की समक्ष कानून व्यवस्था की चुनौतियां भी बढ़ेंगी, जिसे हमें संवेदनशीलता और दूरदर्शिता से निपटना होगा। 


विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

 

78 लाख परिवारों के 3 करोड़ से अधिक जनसंख्या का सर्वे पूरा 

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जमीनी स्तर पर स्थिति की जानकरी हासिल करने के लिए युद्ध स्तर पर घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे कराया जा रहा है। अभी तक 78 लाख परिवारों के 3 करोड़ से अधिक लोगों का सर्वे किया जा चुका है। इस काम में और अधिक तेजी लाने के लिए पंचायती राज और शिक्षा विभाग के कार्मिकों का सहयोग अपेक्षित है, ताकि सर्वे कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।

कोरोना वायरस: करौली जिले की समस्त सीमाएं सील,नहींं चलेंगी रोड पर मोटर साईकिलें

करौली। जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने जारी एक प्रेस नोट में बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये भारत एवं केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार करौली जिले की समस्त सीमाओं को सील किया गया है। उन्होंंने कहा कि अब करौली जिले के बाहर काम कर रहे कोई भी मजदूर या व्यक्ति जिले की सीमा मे प्रवेश नहींं कर पायेगा। 140 मजदूर अन्य जिलों के करौली में काम कर रहे है उनके लिये कैम्प बनाकर भोजन एवं चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।


डोर टू डोर की जायेगी डिलेवरीः-

उन्होने बताया कि हर व्यक्ति को उचित दर पर खाद्य सामग्री मिले इसके लिये डोर टू डोर खाद्य सामग्री पहूचाने की तैयारी प्रारंभ कर ली गई है शीघ्र ही खाद्य सामग्री घर घर पहूचाने की व्यवस्था की जायेगी। 

अब नही चलेंगी रोड पर मोटर साईकिलेंः-

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि आवश्यक वस्तुएं डोर टू डोर उपलब्ध कराने के कारण अब कोई भी व्यक्ति मोटर साईकिल से घर से बाहर नही निकले इसके लिये मोटर साईकिल पर रोक लगाई जा रही है। अगर आवश्यक हो तो राजकोष सिटीजन एप पर एप्लाई कर अनुमति लेने के पश्चात ही वह व्यक्ति घर से बाहर निकलेगा। मोटर साईकिल व अन्य वाहन से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी रहेगी।


विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

 


इन समाचारपत्रों पर गहराया आर्थिक संकट, पत्रकार संगठन पदाधिकारियों ने सरकार से की यह मांग

जयपुरकोरोनावायरस संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है। ऐसे समय में राजस्थान में गैैैर अनुमोदित व कम प्रसार संख्या वाले समाचारपत्रोंं पर आर्थिक संंकट गहरा गया है। इस मामले में पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को पत्र भेजकर राहत पैकेज की मांग की है।
काऊंसिल आफ जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष अनिल त्रिवेदी व राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्यपाल कलराज मिश्र को अलग-अलग पत्र भेजकर अवगत कराया है कि लॉकडाउन में राज्य के कम प्रसार संख्या वाले गैर अनुमोदित समाचार पत्रों के सामने भारी आर्थिक संकट गहरा गया है और पत्रकारों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। ऐसे समय में समाचारपत्रों व पत्रकारों के लिए किसी प्रकार का विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाए जिससे इस वक्त में आर्थिक रूप से सहारा मिल सके। पत्र में पत्रकार संगठन के दोनों पदाधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा जनहित में उठाए गए कदम व लिए गए फैसलों की प्रशंसा कर आभार भी जताया है और पत्रकार संगठनों की तरफ से पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया है और आमजन सेे घरों में ही रहने की अपील की है।


जानिये, इस तरह अब लॉकडाउन में मरीजों को घर बैठे मिलेंगी दवाइयां

जयपुरराज्य सरकार की ओर से प्रदेश में सम्पूर्ण लोक डाउन के मध्यनजर राज्य स्तरीय दवा आपूर्ति नियंत्रण कक्ष स्थापित कर मरीजों को उनके घरों पर ही दवाइयां वितरित करने की व्यवस्था की गई है। 


अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र की ओर से कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा इसके बचाव एवं रोकथाम के लिए व्यापक लोक हित में आमजन को आवश्यक चीजों की आपूर्ति भी उनके घर पर ही करने की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में नियमित रूप से दवा लेने वाले मरीजों को होने वाली समस्या के समाधान के लिए एक राज्य स्तरीय दवा आपूर्ति नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष सुबह 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक कार्य करेगा।


                            -विज्ञापन-

उन्होंने बताया कि दवा की आपूर्ति के लिए मरीज दवा आपूर्ति नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क नंबर 0141-2228600 या ईमेल-pharmacycouncilrajasthan@gmail-com पर सम्पर्क करने पर नियंत्रण कक्ष द्वारा मरीज को उसके निवास के निकटतम दवा की दुकान-फर्म का मोबाइल नंबर (व्हाट्सएप नम्बर) उपलब्ध कराया जायेगा। मरीज द्वारा चाही गई दवा का पर्चा उस दवा विक्रेता को व्हाट्सएप पर भेजा जायेगा। वांछित दवाओं को औषधि विक्रेता उनके घरों पर बिल सहित आपूर्ति करेंगे।


                                    -विज्ञापन-

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष के लिए सहायक औषधि राजकुमार छीपा 9462690790 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सभी जिलों के सहायक औषधि नियंत्रक अथवा औषधि नियंत्रण अधिकारियों को भी इसी प्रकार के नियंत्रण कक्ष स्थापित कर मरीजों को उनके घरों पर ही दवाइयां वितरित करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

Sunday, March 29, 2020

राज्यपाल ने मोमबत्ती की रोशनी में किया अपना कार्य, पढें पूरी खबर

अर्थ आवर में राज भवन में एक घंटे बिजली बंद रही

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को राज भवन में अर्थ आवर दिवस पर बिजली बंद रखी। राज्यपाल ने इस दौरान अपना कार्य मोमबत्ती की रोशनी में किया।


राज्यपाल मिश्र ने कहा कि बिजली के महत्व को लोगों को समझना होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए  विद्युत की बचत करना आवश्यक है।

 

विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

Saturday, March 28, 2020

लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने पर अभिनेता जानी लीवर को लगी डांट, ये वीडियो हुआ वायरल

 



पूरे देश में कोरोना संकट के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक घर में ही है। इस दौरान घर से बाहर निकलने पर हास्य अभिनेता जानी लीवर को अपनी मां की डांट सुननी पड गई। सोशल मीडिया पर जारी एक वायरल वीडियो में खुद जानी लीवर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि वह घर में बोर हो गए थे और इस दौरान जब वह घर से कुछ देर के लिए टहलने को बाहर निकले तो उनकी मां ने डांट लगाकर घर में रहने के लिए कहा। 


नीचे इस लिंक पर क्लिक कर देखिए वायरल वीडियो


https://www.instagram.com/p/B-PqKSMHOZ6/utm_source=ig_web_copy_link


 




विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

 



 


 


 


सांसद राजोरिया ने एक करोड़ रुपए व एक माह का वेतन सहायता कोष में दिया

करौली। क्षेत्रीय सांसद डा. मनोज राजौरिया ने कोरोना वायरस से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों से निपटने हेतु सांसद कोटे से 1 करोड रूपये की राशि तथा अपने 1 माह का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष में समर्पित किया है।



करौली-धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व में एक महामारी के रूप में कोरोना वायरस के प्रकोप से उत्पन्न आसामान्य परिस्थितियों से संघर्ष के दौर में सहयोग के रूप में अपना एक माह का वेतन तथा सांसद कोटे से एक करोड रूपये की राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष में समर्पित की है। सांसद ने क्षेत्र के लोगों से घरों में ही रहने की अपील भी की है।



विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633


जानिये, यह हैं 'रामायण" के रावण, इस किरदार की वजह से इनकी जिंदगी से जुडे हैं ये रोचक किस्से


रामानंद सागर के सुप्रसिद्ध सीरियल 'रामायण' की डीडी नेशनल पर आज शनिवार से कई वर्षों बाद एक बार पुनः शुरुआत हो चुकी है। दरअसल देश में कोरोनावायरस संकट को लेकर लॉकडाउन है और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। ऐसे समय में लोगों की मांग पर रामायण सीरियल की शुरुआत की गई है।


रामायण में लंकापति रावण का प्रमुख किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था। अरविंद मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। अपने रावण के किरदार के बारे में अरविंद ने पहले कई बार मीडिया को बताया था कि वह रामायण में रावण के किरदार के लिए नहीं बल्कि केवट के किरदार के लिए गए थे लेकिन रामानंद सागर ने उन्हें रावण के किरदार में फिट ही पाया। इधर अरविंद का यह भी कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता था कि वह रावण के किरदार के लिए चुने जाएंगे और इतने फेमस हो जाएंगे। उनका यहां तक कहना है कि रावण के किरदार में वह इतने प्रसिद्ध हो गए कि असल जिंदगी में उनके बच्चों को रावण के बच्चे कहा जाने लगा और पत्नी को मंदोदरी लोग पुकारने लगे हालांकि उन्हे देश,विदेश में इस किरदार की वजह से पूरा सम्मान मिला। 


वर्षों बाद रामायण देख भावुक हुए रावण 


इधर शनिवार से डीडी नेशनल पर पुनः शुरू हुए सीरियल रामायण को आज रावण के किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने भी देखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरविंद इस वक्त करीब 82 वर्ष के हो चुके हैं और आज रामायण को देखकर वह भावुक हो गए और पुराने दिनों की याद ताजा की। 




विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

 



 


 


पैदल घर लौट रहे लोगों के लिए परिवहन मंत्री खाचरियावास ने ट्वीट कर दी ये महत्वपूर्ण जानकारी

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पैदल यात्रियों को राहत देते हुए एक वीडियो आज ट्वीट किया है। लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो


https://twitter.com/PSKhachariyawas/status/1243803378309685248?s=20


जयपुर। कोरोनावायरस संकट में लाक डाऊन की घोषणा के बाद राज्य के बाहर व अन्य जिलों से मजदूर व अन्य लोग पैदल ही दिन रात अपने परिवार के साथ सडक पर पैदल चलते हुए अपने गांव,घर लौट रहे हैं। इस परेशानी को समझते हुए राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राहत देते हुए एक वीडियो आज ट्वीट किया है।



इस वीडियो में मंत्री खाचरियावास कह रहे हैं कि " मैंने सभी अधिकारियों को आदेश दे दिए है ,बस सेवा चालू करवा दी गयी है जो मज़दूर या आम आदमी पैदल घर जाने के लिए निकल चुके है उनके लिए बस चलवा दी गयी है उनको उनके स्थान पर पहुँचवा दिया जाएगा राजस्थान में किसी को दुःखी या परेशान होने की कोई ज़रूरत नही है राजस्थान सरकार उनके साथ है | "

 

विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

Friday, March 27, 2020

'कोरोना संकट में पत्रकार हितों व सुरक्षा के लिए सरकार व मीडिया हाऊस मालिकों से इन बातों पर विशेष ध्यान देने की मांग'

 जयपुर। कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा देश के साथ राजस्थान में भी लगातार बढने की आशंका है। ऐसे समय व कठिन परिस्थितियों में पत्रकारों के हित व जीवन की सुरक्षा भी बेहद आवश्यक हो जाती है। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार व राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा ने राज्य व केंद्र सरकार को अलग अलग पत्र लिखकर व प्रमुखता से मांग करते हुए अवगत कराया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान फील्ड में अपनी जान जोखिम में डाल कर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों के स्वास्थ्य की सुरक्षा लिए भी विशेष पैकेज अथवा बीमा आदि की घोषणा की जाए जिससे मीडिया कर्मियों का मनोबल भी मजबूत बना रहे। गौरतलब है कि देश व प्रदेश की जनता को इस विपरीत माहौल में मीडियाकर्मी अपनी जान हथेली पर रख कर ग्राउंड रिपोर्टिंग कर कोरोना वायरस अपडेट के साथ ही हर तरह की खबर एवम् सूचना उपलब्ध करा रहे है। ऐसे में पत्रकारों, फोटोग्राफर्स एवम् वीडियोग्राफर मीडियाकर्मियों की सुरक्षा बेहद आवश्यक हो जाती है।



                                   (अजय शर्मा)


वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा ने इसके साथ यह भी सुझाव रखा है कि  सरकार,प्रशासन या इससे संबंधित अन्य एजेंसियां प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे कार्यक्रम तुरंत प्रभाव से रोक दे क्योंकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार एक जगह एकत्र होते है और इससे कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। इसकी बजाय सरकार या प्रशासन कोई भी समाचार, अपडेट या आवश्यक सूचना देनी है तो वो प्रेस नोट, फोटो, वीडियो बाइट आदि संबंधित रिपोर्टर या अखबार, चैनल कार्यालय को भेज सकते है। गौरतलब है कि इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कुछ भी हुआ उस घटनाक्रम से सीख लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। शर्मा ने ऐसी महामारी के दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को हर हाल में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने की भी मीडिया हाऊस के मालिकों से भी मांग की है।  


व्यापार संघों ने जयपुर की जनता से किया वादा, नहीं होने देंगे खाद्य पदार्थों की आपूर्ति में कमी

जयपुर। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम से वार्ता के बाद जयपुर में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति से जुडे़ सभी संगठनों ने अपने सदस्यों से इस समय दुकानें एवं प्रतिष्ठान खुले रखने की अपील की है। साथ ही जयपुर की जनता से यह वादा किया है कि किसी भी हाल में जयपुर में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति कम नहीं होने देंगे। यहां तक कि कई संघों ने व्यापारियों से इस आपदा के समय लागत मूल्य एवं कम दाम पर आपूर्ति करने का आह्वान किया है। साथ ही बड़े व्यापरियों से छोटेे व्यापारियों एवं छोटी दुकानों तक सामान की आपूर्ति का भी आह्वान किया है।


कम दाम, लागत मूल्य पर खाद्य सामान बेचान का आह्वान

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के श्याम नाटाणी ने दाल मिलर्स, व्यापारियों, रोलर फ्लोर मिल संचालकों, आयल मिल संचालकों से अनुरोध किया है कि इस संकट के समय में कम मूल्य पर या लागत मूल्य पर अपने उत्पादों को छोटे व्यापारियों को, खुदरा व्यापारियों को, परिवारों को, व्यक्तियों को वितरित करें। इस समय ज्यादा मुनाफा नहीं देखें। जिन व्यापारियों के पास साधन नहीं हैं, उनके पास अपने साधनों से सामान पहंचाएं, नेफेड से, प्रदेश या देश में कहीं से भी माल मंगाना पडे़, मंगाएं एवं ये आपूर्ति, ये सेवा यूं ही चलनी चाहिए। 


                                   ( विज्ञापन )

विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

मुश्किल समय है, सहयोग बनाएं रखें

दाल मिल एसोसिएशन के ताराचंद टेकवानी ने सभी दाल मिलों से अनुरोध किया है कि घोर संकट के समय सभी का सहयोग जरूरी है। कम रेट पर दालों की आपूर्ति बनाए रखें। 

जयपुर खुदरा विक्रेता संघ के महामंत्री मनोज जांगिड़ ने खुदरा व्यापारियो का आह्वान किया है कि आज के संकट मेें कोरोना के खिलाफ राज्य और केन्द्र सरकार की कार्य योजना में व्यापारियों की भूमिका अहम है। उन्होंने सभी खुदरा व्यापारियों को हर ग्राहक को आवश्यकता के अनुसार माल उपलब्ध कराने, और उसे हर तरह से आश्वस्त करने का आह्वान किया कि इस दौर में संघ और सरकार खाद्य सामग्री में कोई कमी नहीं आने देंगे। 

Thursday, March 26, 2020

बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जा रही है गहन स्क्रीनिंग- डॉ. रघु शर्मा

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि पड़ौसी राज्यों से हजारों की तादात में लोग पैदल ही सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर क्षेत्र में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी की बॉर्डर पर रोककर ही गहन स्क्रीनिंग की जा रही है। जरूरत पड़ने पर क्वारेंटाइन भी किया जा रहा है, ताकि प्रदेश का हर नागरिक महफूज रह सके। 
राज्य में 40 हुई पॉजीटिव मरीजों की संख्या
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की चपेट में पूरी दुनिया के 198 देश आ चुके हैं। इसमें 4 लाख 73 पॉजीटिव पाए गए हैं और 21 हजार 334 व्यक्ति अब तक इस बीमारी के चलते मौत के मुंह में समा चुके हैं। भारत में 681 लोग अब तक पॉजीटिव आए हैं और 13 लोग काल कलवित हुए हैं। राजस्थान में 40 केसेज पॉजीटिव आए हैं। 



भीलवाड़ा, झुंझुनूं, जयपुर, जोधपुर और प्रतापगढ़ जिलों पर सरकार की विशेष नजर 
उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार पूरे प्रदेश के प्रति सजग है लेकिन पॉजीटिव केसेज का ग्राफ पिछले 3-4 दिनों में कुछ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार भीलवाड़ा, झुंझुनूं, जयपुर, जोधपुर और प्रतापगढ़ जिलों में सरकार विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा के करीब 28 लाख लोगों में से 24 लाख लोगों की स्क्रीनिंग चिकित्सा विभाग द्वारा करवा दी गई है। उनके सैंपल भी लिए हैं और जांचें भी हुई हैं। अगले दो दिनों 700 सैंपलों की जांच और हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जगह-जगह घूम रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जो 4 लाख लोग स्क्रीनिंग से बचे हुए हैं अगले 2 दिनों में उनकी भी स्क्रीनिंग हो जाएगी। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं में पॉजीटिव केसेज बढ़ रहे हैं, वहां पर भी आरआरटी (रेपिड रेस्पॉन्स टीम) और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार निगरानी और सर्वे का काम कर रही है। 
मुख्यमंत्री की है पल-पल पर नजर 
डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य में जबसे पहला केस 2 मार्च को देखने में आया तब से ही स्वयं मुख्यमंत्री ने सतर्क होकर सैकड़ों मीटिंगें, दर्जनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में मेडिकल वॉर रूम बनाया है, जिसमें 9 आईएएस, आईपीएस, आरएएस अधिकारियों को लगाया है। वहीं आईटी के सचिव अभय कुमार के नेतृत्व में आईटी वार रूम बनाया है, ताकि किसी भी हालात से आसानी से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों और जिला अस्पतालों में हमारी टीमें सर्वे, स्क्रीनिंग, आइसोलेशन और क्वारेंटाइन का काम पूरी सजगता और तत्परता से कर रही है।


                           ( विज्ञापन )


कोरोना से लड़ने के लिए 735 डॉक्टर्स को दी नियुक्ति


डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 1 लाख क्वारेंटाइन बैड हमने तैयार कर लिए हैं। संदिग्धों की जांच की सुविधा जहां पहले 5 जिलों में होती थी, अब 9 जिलों में जांचें हो रही है। मुख्यमंत्री की सोच है कि हर जिले में जांच की सुविधा विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को ही 735 डॉक्टर्स को सीएमएचओ को लिस्ट सौंप दी है। अलग-अलग जिलों में आवश्यकता के अनुसार डॉक्टर्स को लगाया जाएगा। 


जानिये, कोरोना मामले पर सुप्रसिद्ध ज्योतिषी पं. लक्ष्मीनारायण पाठक ने कही ये बडी बात


करौली। देश सहित पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है। विज्ञान के साथ ज्योतिष क्षेत्र में भी इस बिषय पर शोध व बयान सामने आ रहे हैं। करौली जिले के हिण्डौन में पाठक पाड़ा निवासी सुप्रसिद्ध ज्योतिषी पं. लक्ष्मीनारायण पाठक ज्योतिष के क्षेत्र में कई वर्षों से राजस्थान सहित अन्य राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इंसान सहित प्राकृतिक आपदा आदि बिषयों पर अपनी सटीक ज्योतिषीय भविष्यवाणी कर चुके हैं। कोरोना मामले पर बोलते हुए पं. लक्ष्मीनारायण पाठक का कहना है कि वर्तमान में ग्रहों का गोचर देेेखेें तो देव गुरु बृहस्पति स्वयं की धनु राशि में गोचर कर रहे हैं, शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं। राहु  मिथुन राशि में और केतु धनु राशि में गोचर कर रहे हैं। 
भारत में या विश्व में इस बीमारी का आगमन हुआ तो उस समय काल में देव गुरु बृहस्पति शनि देव और केतु तीनों एक साथ धनु राशि स्थित रहे हैं। 5 नवंबर को ही गुरु का धनुराशि में आगमन हुआ। 24 मार्च 2019 से शनि केतु पहले से ही एक साथ धनु राशि बैठे हुए थे। राहु अपने ही नक्षत्र आर्दा में और केतु अपने ही मूल नक्षत्र में बैठे हुए थे। आर्दा और मूल नक्षत्र में जब राहु केतु एक साथ बैठे हैं तब महाविष योग बनाते हैं। तीनों की युति को 12 दिन ही बीते थे कि 17 नवंबर को चीन के वुहान शहर में पहला कोरोनावायरस का पहला रोगी  मिल गया। राहु केतु के साथ में सूर्य चंद्रमा के आ जाने से ग्रहण योग और गुरु शनि के आ जाने से महा चांडाल योग का निर्माण हो गया । शनि और गुरु दोनों एक साथ केतु के प्रभाव में आ जाने से दोनों से संबंधित दो अलग प्रकार के महा त्रासदी योग विश्व जगत में देखे गए।
शनि देव जो न्यायाधीश है। साथ ही  इस संसार में जीव-जंतुओं का स्वामी है। केतु के साथ आ जाने से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भयंकर आगजनी हुई। जिससे कई जीव जंतु नष्ट हो गए और उन्हीं जीव जंतुओं को माध्यम बनाकर के गुरु और केतु के चांडाल योग से कोरोनावायरस जैसी महामारी का जन्म भी हो गया और जैसे ही केतु से शनि 27 जनवरी 2020 को अलग हुए तो देव गुरु बृहस्पति जो धर्म के ग्रह हैं बुद्धि के ग्रह हैं ज्ञान के ग्रह हैं वह केतु के साथ अकेले रह गए । शनि देव से मिलने वाली सहायता भी उनसे दूर हो गई। और यह महामारी विश्व जगत मेंं आग की तरह फैलती चली गई



शनि देव जो पश्चिम दिशा का स्वामी है गुरु जो उत्तर दिशा का स्वामी है। दोनों दिशाओं में इस महामारी की भयंकर त्रासदी देखने को मिलेगी। दयावान धार्मिक ईश्वर वादी देशों में इस महामारी का सिर्फ छुटपुट असर ही देखने को मिलेगा। वर्तमान 23 मार्च 2020 को मंगल के मकर राशि में आ जाने से विश्व जगत में इसका प्रभाव अभी कुछ समय के लिए कम पड़ेगा। मंगल जो सेना और पुलिस का स्वामी है। पूरा विश्व पुलिस और सेना की सहायता से ही उभरेगा। 29 मार्च 2020 को देव गुरु बृहस्पति केतु के साथ को छोड़ देंगे और संपूर्ण विश्व से इस महामारी पर एक बड़ी रोकथाम लगाएंगे। 29 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक देव गुरु बृहस्पति मकर राशि में रहेंगे। तब तक भारत नेपाल मोरिशश तीन देश पूरी तरह से इस महामारी से मुक्त हो जाएंगे। 30 जून को देव गुरु बृहस्पति वापस धनु राशि में आएंगे। और इस बीमारी को एक बार फिर से धीरे-धीरे आगे बढ़ाएंगे। 4 अक्टूबर 2021 तक विश्व जगत में इस बीमारी का प्रभाव रहेगा। 2019 के अंत से आरंभ हुई यह बीमारी 2021 के अंत में जादू की तरह गायब हो जाएगी। देव गुरु बृहस्पति जो ज्ञान का प्रतीक है। मानव को सिर्फ ज्ञान बुद्धि विवेक समझदारी और सही समय पर सही निर्णय की नीति से ही विजय प्राप्त होगी। पं. पाठक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण देश में 21 दिन का लाक डाऊन का महत्वपूर्ण फैसला निर्णायक है और इस कदम से देशवासियों को कोरोना से विशेष राहत मिलेगी और सुरक्षा के लिए देशवासियों को अपने घर में ही रहना चाहिए।


विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633


 



Lock down तोडऩे वालों पर भडके अक्षय कुमार, बोले-' सब बहादुरी धरी रह जाएगी' देखें वीडियो


Lock down तोडऩे वालों पर भडके अक्षय कुमार, देखें वीडियो


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए 21 दिन यानि 14 अप्रैल तक देश हित में लॉकडाउन घोषित कर रखा है। लेकिन इस घोषणा के वाबजूद भी देश में कई जगह लोग लॉकडाउन तोड़कर घरों से बाहर घूम रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस बात से सुपरस्टार अक्षय कुमार भी गुस्से में है और अक्षय ने ट्विटर पर एक वीडियो से अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस वीडियो मेेंं अक्षय लॉकडाउन तोड़कर बाहर निकलने वाले लोगों से कह रहे हैं कि सब बहादुरी धरी रह जाएगी यहां तक कि वो खुद भी घर पर ही हैंं।


सुुुनें इस वीडियो को, नीचे लिंक पर करें क्लिक


Lock down तोडऩे वालों पर भडके अक्षय कुमार, देखें वीडियो


 


विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633



 


Wednesday, March 25, 2020

कोरोना महामारी के संकट में उम्मीद की किरण बना हिण्डौन का ऑक्सफोर्ड शिक्षण संस्थान

हिंडौन सिटी। दुनिया भर में कोरोना वायरस से फैली बीमारी ने जब से भारत में अपनी दस्तक दी है, भारत में लोक डाउन के कारण लोग अपने  घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों की समस्या बढ़ गई है। उन्हें अपनी दो वक्त की रोटी के बारे में भी सोचना पड़ रहा है। देश में कोरोना वायरस से फैली महामारी से दैनिक मजदूरों की समस्या को देखते हुए ऑक्सफोर्ड शिक्षण संस्थान  महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष अमीर चंद जैन, सचिव धर्मचंद जैन व निदेशक मनोज जैन ने क्षेत्र में जरूरतमंद दैनिक मजदूरों का सर्वे कराकर प्रत्येक परिवार को 10 किलो आटा,1 किलो दाल,1 लीटर तेल, नमक व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की।




जिला करौली के हिंडौन सिटी क्षेत्र में संस्थान द्वारा अब तक 205 परिवारों को राशन वितरण किया गया। संस्था के निदेशक मनोज जैन ने जरूरतमंद परिवारों को खुद उनके घर जाकर राशन वितरण कराया। हिंडौन सिटी के नजदीकी भौंदू का पूरा में 10 परिवारों को, बाईपास पर 10 परिवारों को, क्यारदा खुर्द में 65 परिवारों को, फुलवाड़ा में 35 परिवारों को, झारेड़ा में 56 परिवारों को मिस्त्री मार्केट में 18 परिवारों को, खादी भंडार के पास बसे 10 परिवारों को संस्थान द्वारा राशन वितरित किया गया। क्षेत्र के लोगों ने  संस्थान की इस पहल की प्रशंसा की।


विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633



                              -विज्ञापन-


राशन पाने  वाले  परिवारों ने भी संस्था निदेशक मनोज जैन का आभार व्यक्त किया एवम् उनकी संस्था के लिए शुभेच्छा प्रकट की। संस्था निदेशक मनोज जैन ने इसे अपना नैतिक दायित्व बताते हुए मजदूर परिवारों को लोक डाउन तक अपने घरों में ही रहने के लिए जागरूक भी किया। क्षेत्रवासियों ने संस्था के इस कदम को बेहद सराहनीय बताया।


फसल कटाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने सहित विभिन्न सावधानियां बरतने के मंत्री कटारिया ने दिए दिशा-निर्देश 

जयपुर। कृषि विभाग ने रबी फसलों की कटाई एवं थ्रेसिंग कार्य के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने, मुंह पर मास्क लगाने और फसल कटाई उपकरणों एवं खाने-पीने के बर्तनों के उपयोग में पूरी सावधानी बरतने सहित विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए है।



               (कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया)


कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने काश्तकारों से फसल कटाई के दौरान कोविड-19 के खतरे को दूर करने के लिए विभागीय दिशा-निर्देशों की पूरी पालना करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देशों के मुताबिक फसल कटाई यथा सम्भव मशीन चलित उपकरणों से करें। हाथ से चलने वाले उपकरण काम में लेने पर उपकरणों को दिन में कम से कम तीन बार साबुन के पानी से कीटाणु रहित करें। उन्होंने कहा कि किसान फसल कटाई में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) की सख्ती से पालना करें। खेत में फसल काटने एवं खाना खाते समय एक व्यक्ति से दूसरे के बीच कम से कम 5 मीटर की दूरी रखें। खाने के बर्तन अलग-अलग रखें तथा प्रयोग के बाद साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करें। उन्होंने बताया कि कटाई के दौरान सभी व्यक्ति अपनी अलग-अलग पानी की बोतल रखें और मुंह पर मास्क का प्रयोग करें। खेत में पर्याप्त मात्रा में पानी एवं साबुन की व्यवस्था रखें। 


                             


कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव  नरेशपाल गंगवार ने बताया कि फसल कटाई के दौरान एक व्यक्ति की ओर से काम में लिए जाने वाले उपकरणों को दूसरा व्यक्ति कतई काम में नहीं लें। कटाई करने वाले सभी व्यक्ति अपने-अपने उपकरण ही काम में लेवें। साथ ही कटाई के दौरान बीच-बीच में अपने हाथों को साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करते रहें। उन्होंने बताया कि फसल कटाई कार्य अवधि में पहले दिन पहने कपड़े दूसरे दिन काम में न लें। काम में लिए कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के पश्चात ही पुनः काम में लें।


विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

                        -विज्ञापन-                            कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द आदि के लक्षण हो तो उसे फसल कटाई कार्य से अलग रखें और तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य कर्मी को सूचित करें। उन्होंने कहा कि थ्रेसिंग कार्य के दौरान भी इसी प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं खाने-पीने के बर्तनों के प्रयोग आदि में सभी सावधानियों का पूर्ण गंभीरता से पालन करें।

राज्यपाल मिश्र ने भीलवाडा, प्रतापगढ, झुन्झुनू व जोधपुर जिला कलक्टर से हालातों की जानकारी ली

राज्यपाल ने चिकित्सक दल को किया एस एम एस अस्पताल के लिए रवाना

राज्यपाल ने किया अपने चिकित्सक दल को आम जन के इलाज के लिए राज भवन से रिलिव

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव के प्रयासों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। वे लगातार मुख्यमंत्री से दूरभाष पर वार्ता कर प्रदेश के हालातों की जानकारी ले रहे हैं। राज्यपाल मिश्र ने बुधवार को प्रदेश के भीलवाडा, प्रतापगढ, झुन्झुनू और जोधपुर जिले के जिला कलक्टर से जिले के हालातों की जानकारी ली।


राज्यपाल ने अपने चिकित्सक दल को आज आम जन की सेवा के लिए राज भवन से कार्य मुक्त कर दिया है। राज्यपाल मिश्र प्रदेश के लिए बेहद चिन्तित हैं। राज्यपाल ने कहा है कि इस वक्त प्रदेश की जनता को हर हाल में सुरक्षित रखना है। राज्यपाल मिश्र ने आज नवरात्रा पर्व पर प्रदेश के लिए त्याग की आहूति दी है। उन्होंने राज भवन में राउन्ड दी क्लाक डयूटी पर तैनात मेडीकल टीम को जन सेवा हेतु आज प्रात एस एम एस अस्पताल के लिए रवाना कर दिया।


                                    -विज्ञापन-

 

राज्यपाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री के लॉक डाउन का वे समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेशवासियों को इस लॉक डाउन का अनिवार्य पालन करना है। राज्यपाल ने कहा कि यह लॉक डाउन कफर्यू जैसा ही है। मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि घर से बाहर न निकले। सभी लोग एकजुट होकर कोरोना वैश्विक महामारी को हराने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

 

विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

            -विज्ञापन-


  श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी कमेटी ने पांच लाख का किया चेक प्रदान 


जयपुर। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, कोषाध्यक्ष विवेक काला, समन्वयक भारत भूषण जैन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 के लिए पाँच लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री के ओएसडी देवा राम सैनी को प्रदान किया।

 



विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633




कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना स्वीकृति मुख्यालय नहीं छोड़ेः-जिला कलेक्टर

करौली। जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बताया कि जिले के समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना वायरस जैसी इस विपरीत परिस्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ेंं। जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी जिला कलेक्टर डॉ मोहनलाल यादव से एवं अराजपत्रित अधिकारी व कार्मिक संबंधित उपखंड अधिकारी से पूर्व में स्वीकृति लेकर मुख्यालय छोड़ सकते है। बिना स्वीकृति के मुख्यालय छोड़ने पर अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 


 

सीएम वीसी में दिये गये निर्देशों की पालना करेंः- जिला कलक्टर 

 जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने  मंगलवार को सीएम वीसी में दिये गये निर्देशों की पालना करने के लिये जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति  में किसी तरह की बाधा नहीं आए। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिये आमजन को परेशाान नहीं होना पडे इसके लिये इस दौरान परमिट जारी करने की व्यवस्था को सरल बनाया जाए।


                                    -विज्ञापन-

निजी वाहनों की आवाजाही को कडाई से रोका जाए, बेवजह वाहन लेकर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करें। इस दौरान लोगों को घर में रखना हमारी एकमात्र प्राथमिकता है। बाहर से आने वालों की जिला व ब्लाक स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल नंबर पर दें जिससे की उनकी स्क्रीनिंग कर होम आइसोलेशन  किया जा सके इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बनीवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्षन सिंह तोमर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाषचंद, एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार,सहायक कलक्टर ओमप्रकाष मीना,सीएमएचओ डॉ दिनेष मीना,जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना,पीएमओ गोविंद गुप्ता,डॉ प्रदीप चौधरी,मुख्यजिला शिक्षा अधिकारी गणपत लाल मीना,एसीपी विनोद मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


                                    -विज्ञापन-

विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

सांसद डा.मनोज राजौरिया ने दी यह सहायता राशि, आमजन से की ये अपील


                  (सांसद डा. मनोज राजौरिया)

जयपुर। करौली-धौलपुर सांसद डा.मनोज राजौरिया ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अपने सांसद कोटे से करौली-धौलपुर दोनों जिलों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिए जाने की अभिशंषा की है।


                                    -विज्ञापन-

सांसद डा.मनोज राजौरिया ने एक बयान जारी कर यह बताया कि उन्होंने करौली व धौलपुर संसदीय क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा को लेकर व कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाईजर एवं परिस्थिति अनुसार अन्य अवश्य सामग्री के लिए संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों करौली एवं धौलपुर के लिए 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की दोनों ही जिलों की कलेक्टर से अभिशंषा की है।


                                    -विज्ञापन-

सांसद डा.राजोरिया ने अपील भी की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप से हम बरती जाने वाले सावधानी से ही बच सकते हैं और अपने घरों से नहीं निकलकर पूर्ण सावधानी बरतें।

 

विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

Tuesday, March 24, 2020

घर से बाहर ना निकलकर सरकार का पूर्ण सहयोग करेंं -डॉ. रघु शर्मा

कोरोना को लेकर राज्य में स्थिति नियंत्रण में, 
क्‍वारेंटाइन के लिए 1 लाख बैड किए जा चुके हैं चिन्‍हित


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कोरोना को लेकर राज्य में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। कोरोना से लड़ने के लिए राजस्थान सजग है, हमारी तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन के समय आमजन घर से बाहर ना निकलकर सरकार का पूर्ण सहयोग करे। 



डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 22 से 31 मार्च तक का जो लॉकडाउन का फैसला किया है, ताकि प्रदेश की जनता इस वायरस के खतरे से बचे लेकिन कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। आमजन इसमें भरपूर सहयोग करे और प्रदेश को कोरोना से हराने में मदद करे। 
क्वारेंटाइन के लिए 1 लाख बैड चिन्हित
डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में 1 लाख बैड क्वारेटाइन के लिए चिन्हित किए हैं, जिनमें आवास, अस्पताल, होटल और हॉस्टल भी हो सकते हैं। इन सबको मिलाकर विभाग की तैयारी 1 लाख लोगों को क्वारेंटाइन की सुविधा उपलब्ध कराना है। 


                                      -विज्ञापन-

तुरंत राहत के लिए जिलों को दिया 5 करोड़ का अनटाइड फंड
उन्होंने कहा कि आमजन को लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो इससे बचने के लिए सभी जिलों में 5 करोड़ की राशि अनटाइड फंड बनाकर दी जा रही है। इसमें जयपुर जिले को 30 लाख रुपए बाकी संभागीय मुख्यालय पर 20-20 लाख रुपए और अन्य जिलों को 10 लाख रुपए दिए गए हैं। यह फंड पुनर्भरित होता रहेगा और खर्च होने के बाद वापस मिलता जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इस राशि को जन कल्याण में खर्च किया जा सकता है।

विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 25 करोड़ का फंड
उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स और पैरामैडिकल स्टाफ, जो 24 घंटे अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की तीमारदारी में लगे हुए हैं। उनके प्रोत्साहन के लिए 25 करोड़ का फंड बनाया गया है। ऐसे डॉक्टर्स और स्टाफ को अच्छा काम करने के लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
मेडिकल विभाग ने कोविड-19 सहायता कोष में दिए 32 लाख रुपए 
डॉ. शर्मा ने कहा कि विभाग के पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल द्वारा 11-11 लाख और फार्मेसी और मेडिकल काउंसिल के द्वारा 5-5 लाख रुपए के कुल 32 लाख के चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष को भिजवाए गए हैं। इसके अलावा डॉक्टर्स की अरसिदा यूनियन ने एक दिन का वेतन कोविड-19 मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का फैसला लिया है।
कोविड-19 मुख्यमंत्री सहायता कोष में करें भरपूर मदद
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आज के हालात से लड़ने के लिए राज्य सरकार ने ‘कोविड-19 मुख्यमंत्री सहायता कोष‘ बनाया है। उन्होंने उद्योगपति, समाजसेवी, दानदाता और आमजन से इस महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार को आर्थिक रूप से भरपूर सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सबजन को इस पुनीत कार्य में सरकार का सहयोग जरूर करना चाहिए। 
कालाबाजारी करने वालों पर होगी काूननी कार्यवाही
डॉ. शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितयों में खाद्य सामग्री का अनुचित संरक्षण और संग्रहण और उसकी कालाबाजारी करना भी दंडनीय अपराध है। रोजमर्रा के काम में आने वाली चीजों, मास्क, सेनेटाइजर सहित जरूरत की चीजों की कोई किसी भी तरह की कोई कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही
सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से जुड़ी झूठी अफवाह फैलाने और भ्रामक प्रचार करने वाले 29 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति झूठी अफवाह फैलाता या धारा 144 का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। प्रदेश में धारा 144 लगाई गई थी, इसमें 20 व्यक्तियों को एक साथ नहीं रहने के निर्देश थे। अब इसमें परिवर्तन कर 5 से ज्यादा लोग एक साथ खड़े नहीं रह सकते हैं। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उन पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जा सकती हैै।

कोरोना : जानिये, हिण्डौन की जनता से सभापति अरविंद जैन ने की यह विनम्र अपील

करौली। कोरोनावायरस के बढते प्रकोप को देखते हुए जनप्रतिनिधियों की ओर से जनता से घर में रहने व बचाव की अपील की जा रही है। ऐसी ही एक अपील हिण्डौन नगर परिषद सभापति अरविंद जैन ने भी हिण्डौन की जनता से की है। जानिये, सोशल मीडिया पर सभापति जैन ने क्या अपील की है।



मैं अरविंद जैन सभापति नगर परिषद हिंडौन सिटी इस मुश्किल घड़ी में  आपके साथ हूं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आप लोगों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि अपने अपने घरों पर रहें। अगर हम ऐसा कर पाए तो अपने शहर,देश और पूरे विश्व को कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी स्टेज में जाने से रोक पाएंगे और पूरी इंसानियत को बचाने के लिए हमारा यह छोटा सा प्रयास बहुत कारगर सिद्ध होगा। राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन पुलिस के साथ मेडिकल की पूरी टीम लोगों का जीवन बचाने के लिए अपनी जान को खतरे में डालते हुए सराहनीय कार्य कर रहे हैं ।



                      -विज्ञापन-


विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633


मेरा हिंडौन सिटी के मानवतावादी लोगों से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस पर अमल करें, नहीं तो हम सबकी जान बचाने के लिए सरकार को कर्फ्यू लगाना पड़ेगा। कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है । बस थोड़ी सी सावधानी बरतना आवश्यक है। एक बार फिर आप लोगों से मेरी अपील है कि कृपया अपने-अपने घरों पर रहें।भीड़भाड़ वाली जगह पर बिल्कुल नहीं जाएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं।अपने आसपास रहने वाले लोगों को इस वायरस से सावधानी के लिए जागरूक करें और जरूरतमंद लोगों तक बिना किसी जाति और धर्म के भेद के खाना पहुंचाना अपना कर्तव्य समझें। साफ सफाई का बहुत ख्याल रखें और यदि कोरोना वायरस के संक्रमण के कोई लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। हमारी सावधानी जल्द ही कोरोना को हरा देगी।
इसी विश्वास के साथ ।
आपका,
अरविंद जैन 
सभापति 
नगर परिषद,हिंडौन सिटी 


कोरोना: घर के काम कर रहीं कटरीना, खुद धो रहीं बर्तन

देश में कोरोनावायरस के बढते मामलों को देखते हुए मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी अपने घरों पर ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं और इस खाली वक्त का भरपूर उपयोग कर रहे हैं तो कई अपने घर का काम खुद ही करने में व्यस्त हैं।


एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी घर पर सेल्फ आइसोलेशन में हैं और घर के काम खुद ही कर रही हैं। कटरीना इंस्टाग्राम पर लगातार अपने वीडियो शेयर कर रही हैं और एक वीडियो में वह घर के बर्तन धोते हुए दिख रही हैं।


विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633


वीडियो में कटरीना यह कह रही हैं कि हमारी हाउसहेल्प ने भी खुद को आइसोलेशन में रखा है इसलिए मैं और मेरी आलसी बहन इसाबेल ने यह तय किया कि घर के बर्तन हम ही धोएंगे। इस वीडियो में वह पानी बचाने का संदेश व बर्तन कैसे धोएं यह भी बता रही हैं।



मुख्यमंत्री के आह्वान पर एक दिन में जुटे 21 करोड़ रूपये से अधिक

पीड़ित मानवता की मदद के लिए चारों तरफ से उठे हाथ

जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की जदोजहद में 31 मार्च तक लॉकडाउन के संकट से प्रभावित जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रदेशवासी मुक्तहस्त से सहयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नेक पहल से प्रभावित होकर सभी लोग जाति, धर्म, राजनीति एवं क्षेत्र से ऊपर उठते हुए गरीबों की मदद के इस काम में आगे आ रहे हैं। एक ही दिन में इस फण्ड के लिए 21 करोड़ रूपये से अधिक की राशि एकत्र हो गई है। इसके लिए गहलोत ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है।


प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 राहत कोष में 20 लाख रूपये की राशि जमा कराई है। मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वयं सहायता कोष के लिए 1 लाख रूपये का चैक दिया। पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कोविड-19 राहत कोष में एक माह का वेतन तथा दवाओं आदि के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त कई मंत्रियों और विधायकों ने भी दो माह अथवा एक माह का वेतन कोविड-19 राहत कोष में देने की घोषणा की है।

विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

गहलोत को सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड, राजस्थान राज्य गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, रीको लिमिटेड, राजस्थान स्टेट माइन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड की ओर से 5-5 करोेड़ रूपये के चैक भेंट किये गये। 

Monday, March 23, 2020

लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोटी से वंचित लोगों को मिलेंगे 1000 रूपये

प्रदेश के एक करोड़ 41 लाख परिवाराें के लिए 2000 करोड़ का पैकेज 

 

जयपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक घोषित लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोटी से वंचित गरीब तबके के लोगों को सहारा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।


 गहलोत ने प्रदेश के 78 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को 2 माह की पेंशन एक साथ तत्काल देने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा 36 लाख 51 हजार बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों, 25 लाख निर्माण श्रमिकों एवं रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेन्डर्स जो कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में कवर नहीं हो रहे हैं, उन्हें एक बारीय अनुग्रह राशि के तौर पर एक हजार रूपये दिये जाएंगे ताकि उनके हाथ में नकदी पहुंचेगी और वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। गहलोत ने यह निर्णय सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक के दौरान लिये। मुख्यमंत्री के इस फैसले का लाभ प्रदेश के 1 करोड़ 41 लाख परिवारों को मिलेगा। दो माह की पेंशन एक साथ मिलने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के हाथ में एकमुश्त 1500 रूपये एवं इससे अधिक की राशि पहुंचेगी। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होगी।


                              -विज्ञापन-

राज्य सरकार पहले ही एनएफएसए के तहत कवर होने वाले परिवारो को मिलने वाला एक रूपये व दो रूपये प्रति किलो गेंहू मई माह तक निःशुल्क देने की घोषणा कर चुकी है। इन सभी के लिए करीब 2 हजार करोड़ का पैकेज बनाया गया है। 

धन की कमी नहीं आने दी जाएगी, कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में धन और संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं आने देगी। लॉकडाउन के दौरान किसी जरूरतमंद को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए यह सुनिश्चित किया जाएगा।

जरूरतमंदाें तक पहुंचायेंगे खाना और राशन के पैकेट

 गहलोत ने कहा कि स्वंयसेवी संस्थाओं, दानदाताओं एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जायेगा। जहां दानदाता या स्वयंसेवी संस्था उपलब्ध नहीं हो वहां जिला कलक्टर भी अनटाइड फंड की मदद से खाने का इंतजाम करेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार ऎसे हर जरूरतमंद तक राशन के पैकेट भी पहुंचायेगी जो एनएफएसए की सूची में शामिल नहीं हैं। इसमें आटा, दाल, चावल, तेल आदि जरूरत की वस्तुएं शामिल होंगी। ये पैकेट शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक सरकारी भवन, पुलिस थानों, तहसील, पंचायत भवन एवं पटवार भवन पर उपलब्ध करवाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पटवारी एवं ग्रामसेवक की सहायता ली जाए ताकि प्रदेश के हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जा सके। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...