करौली। जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने कहा कि कोरोना वायरस लगभग पूरे विश्व में अपने पैर पसारता जा रहा है एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है इस वायरस को फैलने की रोकथाम हेतु समस्त राज्य में धारा 144 लागू की गई है यहां तक कि जिले में आयोजित होने वाला कैला देवी मेला भी स्थगित किया जा चुका है यह सभी प्रयास आमजन के हित में किए जा रहे हैं राज्य सरकार, केंद्र सरकार व जिला प्रशासन आमजन के हित में लगातार प्रयास कर रहा है इसलिए आमजन का भी यह दायित्व बनता है कि इस वायरस को रोकने के लिए जारी किए जा रहे नियमों की पालना निश्चित रूप से करें जिससे कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से इस वायरस को हराया जा सके।
उन्होंने कहा कि घरों से बिल्कुल भी नहीं निकले बेहद महत्वपूर्ण कार्य होने पर ही घरों से निकले। घर पर रहकर आप अपने साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित महसूस करेंगे। घर पर रहकर अच्छी धार्मिक किताबें पढ़ें, बच्चों को शिक्षा दें, बच्चों के परिवार के साथ समय बिताएं और सुरक्षित रहें। जिला कलेक्टर ने आमजन से कहा कि किसी भी जगह पर भीड़ एकत्रित ना करें। जिला कलेक्टर शनिवार को उपाधीक्षक कार्यालय में किराना संघ व व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सब की यह जिम्मेदारी है कि इस वायरस को हम एकजुट होकर हराये और हम अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
इस दौरान उन्होंने हिण्डौन नगर परिषद आयुक्त को अवैध बूचड़खाने व मांस विक्रेताओं व दुकानों को सीज करने व उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस संबंध में उन्होंने आमजन से कहा कि राज्य सरकार प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में दिशा निर्देशों की पालना करें इस पर व्यापार संघ में कराना संघ के प्रतिनिधियों ने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कहा कि सभी व्यापारी इस वायरस को हराने में सहयोग करें ग्रामीण अनावश्यक रूप से शहर में ना आए और अन्य लोगों को भी जागरूक करें इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और उनको हम आइसोलेशन की सलाह दी गई है उसके बाद भी वह बाहर घूमता पाया गया तो उसके व उसके परिजनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी। उन्होंने व्यापारी संघ व किराना संघ को बताया कि जरूरतमंद व मजदूर वर्ग का सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाये।