Monday, March 30, 2020

इन समाचारपत्रों पर गहराया आर्थिक संकट, पत्रकार संगठन पदाधिकारियों ने सरकार से की यह मांग

जयपुरकोरोनावायरस संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है। ऐसे समय में राजस्थान में गैैैर अनुमोदित व कम प्रसार संख्या वाले समाचारपत्रोंं पर आर्थिक संंकट गहरा गया है। इस मामले में पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को पत्र भेजकर राहत पैकेज की मांग की है।
काऊंसिल आफ जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष अनिल त्रिवेदी व राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्यपाल कलराज मिश्र को अलग-अलग पत्र भेजकर अवगत कराया है कि लॉकडाउन में राज्य के कम प्रसार संख्या वाले गैर अनुमोदित समाचार पत्रों के सामने भारी आर्थिक संकट गहरा गया है और पत्रकारों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। ऐसे समय में समाचारपत्रों व पत्रकारों के लिए किसी प्रकार का विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाए जिससे इस वक्त में आर्थिक रूप से सहारा मिल सके। पत्र में पत्रकार संगठन के दोनों पदाधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा जनहित में उठाए गए कदम व लिए गए फैसलों की प्रशंसा कर आभार भी जताया है और पत्रकार संगठनों की तरफ से पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया है और आमजन सेे घरों में ही रहने की अपील की है।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...