रिलायंस जियो ने लॉकडाउन में करोड़ों उपभोक्ताओं को बडी राहत दी है। कंपनी ने वैधता 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इस मामले में कंपनी का कहना है कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए वैधता बढ़ाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सभी कंपनियों से प्रीपेड ग्राहकों की वैधता बढ़ाने के लिए कहा था।
विज्ञापन- राजस्थान के लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633
कंपनी का यह भी कहना है कि ऐसे ग्राहकों की वैधता खत्म होने के बावजूद उन्हें इनकमिंग कॉल की सुविधा भी मिलती रहेगी। गौरतलब है कि लॉकडाउन में कई लोगों को विशेषकर गरीब, मजदूरों को अपने फोन रिचार्ज करने में परेशानी उठानी पड रही है। इसके अलावा इस ऑफर के तहत कंपनी के यूजर्स को 17 अप्रैल तक मुफ्त में 100 कॉलिंग मिनट और 100 एसएमएस भी मिलेंगे।