Saturday, March 28, 2020

जानिये, यह हैं 'रामायण" के रावण, इस किरदार की वजह से इनकी जिंदगी से जुडे हैं ये रोचक किस्से


रामानंद सागर के सुप्रसिद्ध सीरियल 'रामायण' की डीडी नेशनल पर आज शनिवार से कई वर्षों बाद एक बार पुनः शुरुआत हो चुकी है। दरअसल देश में कोरोनावायरस संकट को लेकर लॉकडाउन है और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। ऐसे समय में लोगों की मांग पर रामायण सीरियल की शुरुआत की गई है।


रामायण में लंकापति रावण का प्रमुख किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था। अरविंद मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। अपने रावण के किरदार के बारे में अरविंद ने पहले कई बार मीडिया को बताया था कि वह रामायण में रावण के किरदार के लिए नहीं बल्कि केवट के किरदार के लिए गए थे लेकिन रामानंद सागर ने उन्हें रावण के किरदार में फिट ही पाया। इधर अरविंद का यह भी कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता था कि वह रावण के किरदार के लिए चुने जाएंगे और इतने फेमस हो जाएंगे। उनका यहां तक कहना है कि रावण के किरदार में वह इतने प्रसिद्ध हो गए कि असल जिंदगी में उनके बच्चों को रावण के बच्चे कहा जाने लगा और पत्नी को मंदोदरी लोग पुकारने लगे हालांकि उन्हे देश,विदेश में इस किरदार की वजह से पूरा सम्मान मिला। 


वर्षों बाद रामायण देख भावुक हुए रावण 


इधर शनिवार से डीडी नेशनल पर पुनः शुरू हुए सीरियल रामायण को आज रावण के किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने भी देखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरविंद इस वक्त करीब 82 वर्ष के हो चुके हैं और आज रामायण को देखकर वह भावुक हो गए और पुराने दिनों की याद ताजा की। 




विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

 



 


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...