Friday, March 20, 2020

करौली में मेडिकल दुकानों पर अधिक दर पर बिक्री करने पर 271 मास्क किए जब्त

 

करौली। जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना ने कोरोना वायरस के कारण बाजार में मास्क व सैनेटाईजर की कालाबाजारी व अधिक दर पर हो रही विक्री पर गुरूवार को सर्वोदय मेडिकल गुलाब बाग से 99 मास्क जो कि 40 से 50 रू तथा जेडिया मेडिकोज हॉस्पीटल रोड से 32 मास्क 30 रू में बेचे जाने, मॉ मेडिकल स्टोर से 140 मास्क 20 रू प्रति मास्क में बेचे जाने तथा बिना ब्राण्ड व एमआरपी के प्राइज आने पर मास्क जब्त किये गये। उन्होने लगभग 10 दुकानो पर जांच की कार्यवाही की गई और दुकानदारों को नियत दर पर मास्क व सैनेटाईजर बेचने के लिये पाबंद किया।

जांच के दौरान ड्रग कन्ट्रोल अधिकारी विनीत मित्तल, प्रर्वतन अधिकारी हरविन्द्र शर्मा, अमित कुमार, पवन कुमार भी उपस्थित थे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...