करौली। जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बताया कि जिले के समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना वायरस जैसी इस विपरीत परिस्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ेंं। जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी जिला कलेक्टर डॉ मोहनलाल यादव से एवं अराजपत्रित अधिकारी व कार्मिक संबंधित उपखंड अधिकारी से पूर्व में स्वीकृति लेकर मुख्यालय छोड़ सकते है। बिना स्वीकृति के मुख्यालय छोड़ने पर अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सीएम वीसी में दिये गये निर्देशों की पालना करेंः- जिला कलक्टर
जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने मंगलवार को सीएम वीसी में दिये गये निर्देशों की पालना करने के लिये जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में किसी तरह की बाधा नहीं आए। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिये आमजन को परेशाान नहीं होना पडे इसके लिये इस दौरान परमिट जारी करने की व्यवस्था को सरल बनाया जाए।
-विज्ञापन-
निजी वाहनों की आवाजाही को कडाई से रोका जाए, बेवजह वाहन लेकर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करें। इस दौरान लोगों को घर में रखना हमारी एकमात्र प्राथमिकता है। बाहर से आने वालों की जिला व ब्लाक स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल नंबर पर दें जिससे की उनकी स्क्रीनिंग कर होम आइसोलेशन किया जा सके इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बनीवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्षन सिंह तोमर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाषचंद, एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार,सहायक कलक्टर ओमप्रकाष मीना,सीएमएचओ डॉ दिनेष मीना,जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना,पीएमओ गोविंद गुप्ता,डॉ प्रदीप चौधरी,मुख्यजिला शिक्षा अधिकारी गणपत लाल मीना,एसीपी विनोद मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-विज्ञापन-
विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633