देश में कोरोनावायरस के बढते मामलों को देखते हुए मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी अपने घरों पर ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं और इस खाली वक्त का भरपूर उपयोग कर रहे हैं तो कई अपने घर का काम खुद ही करने में व्यस्त हैं।
एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी घर पर सेल्फ आइसोलेशन में हैं और घर के काम खुद ही कर रही हैं। कटरीना इंस्टाग्राम पर लगातार अपने वीडियो शेयर कर रही हैं और एक वीडियो में वह घर के बर्तन धोते हुए दिख रही हैं।
विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633
वीडियो में कटरीना यह कह रही हैं कि हमारी हाउसहेल्प ने भी खुद को आइसोलेशन में रखा है इसलिए मैं और मेरी आलसी बहन इसाबेल ने यह तय किया कि घर के बर्तन हम ही धोएंगे। इस वीडियो में वह पानी बचाने का संदेश व बर्तन कैसे धोएं यह भी बता रही हैं।