करौली। कोरोनावायरस के बढते प्रकोप को देखते हुए जनप्रतिनिधियों की ओर से जनता से घर में रहने व बचाव की अपील की जा रही है। ऐसी ही एक अपील हिण्डौन नगर परिषद सभापति अरविंद जैन ने भी हिण्डौन की जनता से की है। जानिये, सोशल मीडिया पर सभापति जैन ने क्या अपील की है।
मैं अरविंद जैन सभापति नगर परिषद हिंडौन सिटी इस मुश्किल घड़ी में आपके साथ हूं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आप लोगों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि अपने अपने घरों पर रहें। अगर हम ऐसा कर पाए तो अपने शहर,देश और पूरे विश्व को कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी स्टेज में जाने से रोक पाएंगे और पूरी इंसानियत को बचाने के लिए हमारा यह छोटा सा प्रयास बहुत कारगर सिद्ध होगा। राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन पुलिस के साथ मेडिकल की पूरी टीम लोगों का जीवन बचाने के लिए अपनी जान को खतरे में डालते हुए सराहनीय कार्य कर रहे हैं ।
-विज्ञापन-
विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633
मेरा हिंडौन सिटी के मानवतावादी लोगों से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस पर अमल करें, नहीं तो हम सबकी जान बचाने के लिए सरकार को कर्फ्यू लगाना पड़ेगा। कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है । बस थोड़ी सी सावधानी बरतना आवश्यक है। एक बार फिर आप लोगों से मेरी अपील है कि कृपया अपने-अपने घरों पर रहें।भीड़भाड़ वाली जगह पर बिल्कुल नहीं जाएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं।अपने आसपास रहने वाले लोगों को इस वायरस से सावधानी के लिए जागरूक करें और जरूरतमंद लोगों तक बिना किसी जाति और धर्म के भेद के खाना पहुंचाना अपना कर्तव्य समझें। साफ सफाई का बहुत ख्याल रखें और यदि कोरोना वायरस के संक्रमण के कोई लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। हमारी सावधानी जल्द ही कोरोना को हरा देगी।
इसी विश्वास के साथ ।
आपका,
अरविंद जैन
सभापति
नगर परिषद,हिंडौन सिटी