हिंडौन सिटी। दुनिया भर में कोरोना वायरस से फैली बीमारी ने जब से भारत में अपनी दस्तक दी है, भारत में लोक डाउन के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों की समस्या बढ़ गई है। उन्हें अपनी दो वक्त की रोटी के बारे में भी सोचना पड़ रहा है। देश में कोरोना वायरस से फैली महामारी से दैनिक मजदूरों की समस्या को देखते हुए ऑक्सफोर्ड शिक्षण संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष अमीर चंद जैन, सचिव धर्मचंद जैन व निदेशक मनोज जैन ने क्षेत्र में जरूरतमंद दैनिक मजदूरों का सर्वे कराकर प्रत्येक परिवार को 10 किलो आटा,1 किलो दाल,1 लीटर तेल, नमक व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की।
जिला करौली के हिंडौन सिटी क्षेत्र में संस्थान द्वारा अब तक 205 परिवारों को राशन वितरण किया गया। संस्था के निदेशक मनोज जैन ने जरूरतमंद परिवारों को खुद उनके घर जाकर राशन वितरण कराया। हिंडौन सिटी के नजदीकी भौंदू का पूरा में 10 परिवारों को, बाईपास पर 10 परिवारों को, क्यारदा खुर्द में 65 परिवारों को, फुलवाड़ा में 35 परिवारों को, झारेड़ा में 56 परिवारों को मिस्त्री मार्केट में 18 परिवारों को, खादी भंडार के पास बसे 10 परिवारों को संस्थान द्वारा राशन वितरित किया गया। क्षेत्र के लोगों ने संस्थान की इस पहल की प्रशंसा की।
विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633
-विज्ञापन-
राशन पाने वाले परिवारों ने भी संस्था निदेशक मनोज जैन का आभार व्यक्त किया एवम् उनकी संस्था के लिए शुभेच्छा प्रकट की। संस्था निदेशक मनोज जैन ने इसे अपना नैतिक दायित्व बताते हुए मजदूर परिवारों को लोक डाउन तक अपने घरों में ही रहने के लिए जागरूक भी किया। क्षेत्रवासियों ने संस्था के इस कदम को बेहद सराहनीय बताया।