Tuesday, March 31, 2020

कोरोना संकट में देश की जनता को छोड़ 20 महिलाओं के साथ दूसरे देश रवाना हुआ ये राजा


पूरी दुनिया में जहां हर देश में कोरोनावायरस महामारी से जनता जूझ रही है और देशों के प्रमुख अपने देश की जनता को बचाने में हर कोशिश में लगे हुए हैं। इस बीच खबर आई है कि थाईलैंड देश के राजा अपने देश की जनता को इस संकट में छोड कर कुछ महिलाओं के साथ जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं जहां वह एक लग्जरी होटल में कुछ दिन आईसोलेशन में रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाईलैंड के राजा महा वाजिरालोंगकोर्न उर्फ राम दशम कोरोना वायरस संकट में जनता को अकेला जूझता छोड़ जर्मनी चले गए हैं। बताया जा रहा है कि राजा ने जर्मनी में एक आलीशान होटल में सभी कमरों को बुक भी करा लिया है और इस होटल में  साथ में लाई करीब 20 महिलाएं होटल में बने हरम में रहेंगी। हालांकि इस दौरान राजा के साथ होटल में कई नौकर भी रहेंगे। मगर कोरोना भय के चलते राजा ने अपने परिवार के बहुत लोगों को वापस थाईलैंड भेज दिया है।


विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633


राजा के इस कदम से थाईलैंड की जनता गुस्से में


इधर देश की जनता को मुसीबत में छोड कर जाने के राजा के फैसले से थाईलैंड की जनता बहुत गुस्से में है और सोशल मीडिया पर राजा की जबरदस्त आलोचना हो रही है। गौरतलब है कि थाईलैंड कोरोनावायरस बीमारी से जूझ रहा है और अब तक एक हजार से ऊपर मामले सामने आ चुके हैं।


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...