Monday, March 30, 2020

कोरोना वायरस: करौली जिले की समस्त सीमाएं सील,नहींं चलेंगी रोड पर मोटर साईकिलें

करौली। जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने जारी एक प्रेस नोट में बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये भारत एवं केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार करौली जिले की समस्त सीमाओं को सील किया गया है। उन्होंंने कहा कि अब करौली जिले के बाहर काम कर रहे कोई भी मजदूर या व्यक्ति जिले की सीमा मे प्रवेश नहींं कर पायेगा। 140 मजदूर अन्य जिलों के करौली में काम कर रहे है उनके लिये कैम्प बनाकर भोजन एवं चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।


डोर टू डोर की जायेगी डिलेवरीः-

उन्होने बताया कि हर व्यक्ति को उचित दर पर खाद्य सामग्री मिले इसके लिये डोर टू डोर खाद्य सामग्री पहूचाने की तैयारी प्रारंभ कर ली गई है शीघ्र ही खाद्य सामग्री घर घर पहूचाने की व्यवस्था की जायेगी। 

अब नही चलेंगी रोड पर मोटर साईकिलेंः-

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि आवश्यक वस्तुएं डोर टू डोर उपलब्ध कराने के कारण अब कोई भी व्यक्ति मोटर साईकिल से घर से बाहर नही निकले इसके लिये मोटर साईकिल पर रोक लगाई जा रही है। अगर आवश्यक हो तो राजकोष सिटीजन एप पर एप्लाई कर अनुमति लेने के पश्चात ही वह व्यक्ति घर से बाहर निकलेगा। मोटर साईकिल व अन्य वाहन से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी रहेगी।


विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633

 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...