विकास अधिकारी विदेशोंं मेंं प्रवास कर रहें लोगोंं की सूची उपलब्ध करायेः-
जिला कलक्टर ने नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उददे्श्य से सभी विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्रो में नगर परिषद व नगर पालिका अपने अपने अधीनस्थ कार्मिकों से सघन जांच कराकर विदेशो में प्रवास कर आये लोागो की सूची, संदिग्ध कोरोना संक्रमण की सूचना शीघ्र तैयार करवाकर जिला स्तर के स्थापित कंट्रोल रूम 07464-251335 तथा उपखंड स्तर पर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करौली के 07464-297031 व 7374009222 पर तत्काल उपलब्ध किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
आवश्यक सामग्री का विक्रय अधिक दामों पर किये जाने पर होगी कार्यवाहीः-
जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के काम में आने वाली आवश्यक सामग्री यथा सेनेटाईजर, मास्क, व अन्य आवश्यक सामग्री का नियमों के विरूद्ध गुणवत्ता से छेडछाड या भण्डारण करने व निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर विक्रय करने के संबंध में उपरोक्त के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक, जिला रसद अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक औषधि नियंत्रक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है।
बस स्टेण्ड व रेल्वे स्टेशनोंं पर सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिडकाव सुनिश्चत करेंः-
जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में नोबेल कोरोना वायरस विश्व व्यापी संक्रामक स्थिति में पहुंच चुका है ऐसे मे किसी भी देश, प्रांत, जिले के अथवा स्थानीय संक्रमित व्यक्तियों के समूह के साथ अधिक संख्या में सामाजिक, धार्मिक आर्थिक इत्यादि गतिविधियों हेतु स्थल विशेष पर एकत्रित प्रवास, परिवहन, अथवा अन्य गतिविधियों से करौली जिले में भी वायरस के फैलने, सक्रमण से आमजन के न सिर्फ स्वास्थ्य को अपितू मानव जीवन को खतरे को देखते हुए बस स्टेण्ड व रेल्वे स्टेशन पर प्रभावी रूप से सफाई नही होने पर मुख्य प्रबंधक आगार प्रबंधक ,राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम आगार करौली, हिण्डौन व स्टेशन मास्टर हिण्डौन व श्रीमहावीरजी को निर्देशित किया है कि अपने अपने रेल्वे स्टेशनो पर व बस स्टेण्डो पर नियमित रूप से प्रतिदिन दो बार सोडियम हाईपोेक्लोराईड का छिडकाव सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है।