पूरे देश में कोरोना संकट के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक घर में ही है। इस दौरान घर से बाहर निकलने पर हास्य अभिनेता जानी लीवर को अपनी मां की डांट सुननी पड गई। सोशल मीडिया पर जारी एक वायरल वीडियो में खुद जानी लीवर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि वह घर में बोर हो गए थे और इस दौरान जब वह घर से कुछ देर के लिए टहलने को बाहर निकले तो उनकी मां ने डांट लगाकर घर में रहने के लिए कहा।
नीचे इस लिंक पर क्लिक कर देखिए वायरल वीडियो
https://www.instagram.com/p/B-PqKSMHOZ6/utm_source=ig_web_copy_link
विज्ञापन- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का बेहद सस्ती दर पर एक साथ एक महीने का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633