करौली। विकास अधिकारी लखन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से लडने के लिये राज्य सरकार को सहयोग करने की दृष्टि से पंचायत समिति हिण्डौन के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने एक दिन का वेतन की राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में देंगे।
जनसम्पर्क कर्मचारी भी देंगे अपना एक दिन का वेतनः-
सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मन्द्र मीना ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय करौली के सभी कर्मचारी ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिये राज्य सरकार के मुख्यमंत्री की अपील पर अपना एक दिन का वेतन राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में देने का निर्णय लिया है।
विज्ञापन
जनसम्पर्क अधिकारी ने इस संबंध में मानवता के हितार्थ करौली के सभी मीडियाकर्मियों से भी कोविड-19 में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील भी की है।