करौली। क्षेत्रीय सांसद डा. मनोज राजौरिया ने कोरोना वायरस से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों से निपटने हेतु सांसद कोटे से 1 करोड रूपये की राशि तथा अपने 1 माह का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष में समर्पित किया है।
करौली-धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व में एक महामारी के रूप में कोरोना वायरस के प्रकोप से उत्पन्न आसामान्य परिस्थितियों से संघर्ष के दौर में सहयोग के रूप में अपना एक माह का वेतन तथा सांसद कोटे से एक करोड रूपये की राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष में समर्पित की है। सांसद ने क्षेत्र के लोगों से घरों में ही रहने की अपील भी की है।