Monday, March 23, 2020

विधायकों के माध्यम से बांटे जायेंगे 2 करोड़ के  मास्क व सेनेटाइजर  - सचिन पायलट

जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विधायक क्षेत्रीय विकास कोष से मास्क व सेनेटाइजर निःशुल्क वितरित करने हेतु विशेष अनुमति प्रदान की गई है। 


उन्होंने बताया कि विधायकगण अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु निःशुल्क मास्क व सेनेटाइजर वितरित करने के लिए प्रत्येक विधायक 1 लाख रूपये की अनुशंषा कर सकेंगे। मास्क व सेनेटाइजर जिला कलेक्टर्स के माध्यम से क्रय कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र में निःशुल्क वितरण हेतु माननीय विधायकगणों को उपलब्ध कराये जायेंगे।


                            विज्ञापन

पायलट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं पिछडें इलाकों में जहां लोगों में मास्क व सेनेटाइजर की पहुंच नहीं है, ऎसे जरूरतमंद लोगों को यह निःशुल्क उपलब्ध करवाकर कोरोनो संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकेगा।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...