Thursday, April 30, 2020

लॉकडाउन: राशन लेने गया युवक दुल्हन के साथ लौटा घर, परिवार ने नहीं दी एंट्री तो थाने पहुंचा मामला  

देश में एक तरफ कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है और लोग घरों में ही रह रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ ऐसे दिलवाले भी हैं जिन्हें कोरोना से कोई मतलब नहीं है। यूपी के गाजियाबाद में लॉकडाउन के बीच ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है। जिले के साहिबाबाद क्षेत्र में श्याम पार्क के पास रहने वाला एक युवक बुधवार को अपने घर से राशन लाने की कहकर घर से बाहर निकला था लेकिन कुछ घंटे बाद जब वह पुन: वापस आया तो वह दुल्हन के साथ लौटा। इस दौरान अपने बेटे के साथ बहू को देखकर मां व परिवार के अन्य सदस्य नाराज हो गए और दोनों को कोरोना संक्रमण के डर की वजह से घर में एंट्री नहीं दी जिसके बाद यह मामला थाने पहुंच गया। 



 थाने में दुल्हा व दुल्हन ने कही ये बात  


इधर मामला जब पुलिस थाने पहुंच ही गया तो युवक व दुल्हन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने करीब तीन माह पहले हरिद्वार में शादी कर ली थी लेकिन समाज के सामने फिर से शादी करना चाहते थे मगर लॉकडाउन की वजह से शादी की अनुमति नहीं मिल रही थी तो दोनों ने मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली है। 


पुलिस ने समझाकर किया मामला शांत 


इधर पुलिस ने युवक व उसके परिवारजनों को समझाकर मामला शांत करवाया। इस मामले में एसएचओ अनिल शाही का कहना है कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद दुल्हा व दुल्हन किराये के एक मकान में रहने चले गए।



इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 



Wednesday, April 29, 2020

राजस्थान मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर किया दुःख व्यक्त


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि राजस्थान के निवासी इरफान बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। रंगकर्मी के रूप में अपने करियर की शुरूआत कर उन्होंने अभिनय के  क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुआ। एक अभिनेता के रूप में सिनेमा जगत को दिए गए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन से प्रदेश को भी एक अपूरणीय क्षति हुई है। 


इसी तरह प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके परिजनों के साथ ही उनके प्रशंसकों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


 श्री दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय समिति द्वारा प्रतिदिन इतने जरूरतमंद परिवारों को पहुंचाया जाता है भोजन


 


 


कलेक्टर डॉ मोहनलाल यादव एवं एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने भोजन व्यवस्था के कार्य की सराहना की 


करौली। जिला कलेक्टर डॉ मोहनलाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने श्रीदिगंबर जैन आदर्श महिला महाविघालय समिति द्वारा प्रतिदिन 500 निराश्रित परिवारों के भोजन व्यवस्था के कार्य की सराहना की व धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने कस्बे के जरूरतमंद लोगों को एक 1 मीटर की दूरी पर खड़े करके भोजन का वितरण किया। महाविद्यालय समिति के विशेष अधिकारी घनश्याम शर्मा एवं प्राचार्य डॉ मुकेश शर्मा ने समिति द्वारा नारी शिक्षा के लिए किए गए कार्य एवं ग्रामीणों के लिए समय-समय पर किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।


महाविद्यालय समिति टीम ग्रामीणों के सहयोग से घर पर ही भोजन के पैकेट करवा रही है उपलब्ध 


गौरतलब है कि जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है या फिर रोजाना मजदूरी करके पेट भरते हैं और लॉक डाउन में घर बैठे हैं ऐसे लोगों को महाविद्यालय समिति की टीम ग्रामीणों के सहयोग द्वारा पिछले एक माह से घर पर ही भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रही है।  इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने महाविद्यालय समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार कार्यों की सराहना करते हुए समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोधा के निर्देशन में इस महामारी के दौर में हर तरह से प्रशासन के साथ मिलकर किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना की। तत्पश्चात स्वर्गीय ब्रह्मचारिणी कमलाबाई के चित्रों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र मीणा, नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद गुप्ता, गिरदावर निहाल सिंह बेनीवाल, थानाधिकारी रामवीर सिंह जाट, छात्रावास अधीक्षक साधना जैन, जैन समाज अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, समाज अध्यक्ष बाबूलाल सिंघल, ब्राह्मण समाज के रामअवतार शर्मा, श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु महिला आश्रम के मैनेजर तरुण कुमार सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे। 




इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 




Tuesday, April 28, 2020

पृथ्वी के बेहद पास से कल इस वक्त पहाड के आकार का गुजरेगा उल्कापिंड, वैज्ञानिकों ने कही ये बात

दुनिया में एक तरफ कोरोना का कहर बना हुआ है तो दूसरी तरफ पृथ्वी के बिल्कुल पास से एक पहाड के आकार के उल्का पिंड के गुजरने की घटना को लेकर दुनिया के लोगों में चिंताएं बनी हुई हैं। कल 29 अप्रैल 2020 बुधवार सुबह 5 बजकर 56 मिनट पर ईस्टर्न टाइम में यह पहाड जैसा विशाल आकार का उल्कापिंड पृथ्वी के बेहद पास से गुजरेगा। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का मानना है कि यह उल्‍कापिंड पृथ्वी पर वैश्विक प्रभाव पैदा करने के लिए पर्याप्त बड़ा है मगर इससे अभी लोगों घबराने की जरूरत नहीं है। अब इसके पृथ्‍वी के करीब से गुजरने में 24 से भी कम घंटों का समय बचा है। 


कल बुधवार सुबह गुजरेगा उल्कापिंड 


नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक कल 29 अप्रैल 2020 बुधवार सुबह 5 बजकर 56 मिनट पर ईस्टर्न टाइम में यह पहाड जैसा विशाल आकार का उल्कापिंड पृथ्वी के बेहद पास से गुजरेगा। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस घटना से घबराने की जरूरत नहीं है। 


वैज्ञानिक यह भी बोले कि- अगर ऐसा हुआ तो आ सकता है संकट 


वैज्ञानिकों के अनुसार 1998 OR2 नाम के इस ​बडे उल्कापिंड की स्पीड लगभग 19 हजार किलोमीटर प्रति घंटे है। मीडिया में आ रहे वैज्ञानिकों के बयान के अनुसार अगर इस पिंड ने अपना थोडा सा भी स्थान परिवर्तित किया तो धरती पर बडा संकट आ सकता है इसलिए दुनिया के अंतरिक्ष वैज्ञानिक इस स्थिति पर विशेष लगातार नजर बना हुए हैं। हालांकि वैज्ञानिकों का यह कहना है कि पृथ्वी से इस उल्कापिंड टकराने की संभावना बहुत ही कम है इसलिए घबराने की कतई आवश्यकता नहीं है। हर 100 साल में उल्कापिंड के धरती से टकराने की 50 हजार बार संभावनाएं रहती है मगर ऐसा बहुत ही कम बार हुआ है कि कोई इतना बड़ा उल्‍कापिंड पृथ्वी से कभी टकराया हो।




इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 




कोरोना का खौफ : इस देश में अब छींकने व खांसने के असभ्य तरीके पर मिलेगी सजा

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस नामक भयानक महामारी फैलाने वाला देश चीन अब लगभग कोरोना से मुक्त हो चुका है और अब जल्दी ही जून से नए नियम लागू करने जा रहा है। इन नियमों के तहत छींकने व खांसने के असभ्य तरीके पर सजा व जुर्माना भुगतना होगा। 


1 जून 2020 से नए नियम लागू


खबरों के अनुसार चीन की राजधानी बीजिंग में 1 जून 2020 से नए नियम लागू हो जाएंगे और इन नियमों के तहत अलग अलग जुर्माने व सजा का प्रावधान किया गया है। इनको लागू करने का उद्देश्य चीन में पूरी तरह से कोरोना पर कंट्रोल करना है। 



असभ्य माना जाएगा इस तरह छींकना व खांसना 


चीन में लागू होने वाले नये नियमों के अनुसार अब बिना मास्क लगाए छींकना व खांसना व सार्वजनिक जगहों पर निकलना असभ्यता की श्रेणी में माना जाएगा जिस पर सजा व जुर्माना भुगतनी पडेगा। इसके अलावा यह भी नियम बनाया है कि यदि कोई इंसान किसी संक्रामक बीमारी से पीडित है तो  उसे स्वयं अस्पताल पहुंच कर इसकी जानकारी देनी होगी व जांच और क्वारंटीन समय का पालन करना होगा। इसके अलावा झूठी प्लेट,चम्मच आदि का उपयोग व शेयर करने पर जुर्माने का नियम लागू होने वाला है। नियमों के उल्लंघन पर सजा व जुर्माने का अलग अलग प्रावधान किया गया है। गौरतलब है कि चीन को पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का जनक व दोषी माना जा रहा है। कोरोना ने चीन में भी भयंकर कहर मचाया है और हजारों लोगों की मौत व लाखों लोग संक्रमित होने के मामले सामने आए थे। हालांकि अब चीन में हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। 


Monday, April 27, 2020

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने डीग-कुम्हेर क्षेत्र का किया दौरा, पुलिस को दिये ये निर्देश


जयपुरपर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने रविवार को डीग-कुम्हेर क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया और कासौट ग्राम में चिकित्सा कर्मियों तथा आरएसी जवानों से अभद्रता पर नाराजगी जाहिर करते हुये ऎसा करने वालों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 


पर्यटन मंत्री ने दोनों नगरीय क्षेत्रों ग्राम कासौट एवं ग्रामीण अंचल का दौरा किया। उन्होंने कुम्हेर कस्बे और कासौट गांव में कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस को निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने कुम्हेर कस्बे में बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को दिये। पर्यटन मंत्री ने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगे चिकित्साकर्मियों , पुलिसकर्मियों एवं अन्य सभी कार्मिकों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करने की अपील की। पर्यटन मंत्री ने क्षेत्र के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आमजन से आग्रह किया कि वे इस महामारी से सुरक्षित रहने के लिये अपने घरों पर ही रहें और बिना काम के बाहर नहीं निकलें तथा सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाईन एवं निर्देशों का पालन करें।



इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 



लूडो में हारने से गुस्साए पति ने पत्नी की बेरहमी से की पिटाई, माफी मांगने के बाद पत्नी ने शिकायत ली वापस

देश व दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से लाकडाऊन के चलते घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई है। ऐसा ही एक मामला देश के गुजरात राज्य में आया है जहां लूडो खेलने के दौरान लगातार हारने पर गुस्साए पति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी जिसके बाद महिला की रीढ़ की हड्डी को चोट पहुंची है।



जानिए, यह है पूरा मामला


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार की हेल्पलाइन अभ्यम 181 पर शिकायत आई कि वडोदरा में लॉकडाउन में लूडो खेलने के दौरान पति लगातार पत्नी से हार गया जिसके बाद झगड़ा होने पर गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की बुरी तरह मारपीट की जिससे पत्नी की रीढ़ की हड्डी को काफी चोट लगी है। पीडित महिला ने इस संबंध में अभ्यम हेल्पलाइन पर शिकायत की। हालांकि बाद में आरोपी पति ने इस मामले में पत्नी से माफी मांगी जिसके बाद पत्नी ने पुलिस थाने में भी शिकायत करने से मना कर दिया है।


सोशल मीडिया पर पति के खिलाफ हो रही सजा की मांग


इधर इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर भारी रोष जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा कि पुलिस उस आरोपी पति को खींचकर लॉक-अप में क्यों नहीं ले गई। वहीं एक अन्य यूजर ने कडी सजा की मांग की है।


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


Sunday, April 26, 2020

बड़ी खबर: अमिताभ के बंगले में चमगादड़ ने घुसकर मचाया उत्पात,घबरा कर बोले बच्चन- कोरोना नहीं छोड़ रहा पीछा

देश व दुनिया में कोरोना वायरस का संकट जारी है और इस बीच एक अलग तरह की घटना वालीबुड में देखने को मिली। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में एक चमगादड़ ने अचानक घुसकर काफी देर तक उत्पात मचाया जिसके बाद अमिताभ घबरा गए और उन्होंने इस घटना की जानकारी ट्विटर पर अपने फैंस को भी दी। 



ट्वीट कर घबरा कर यह बोेले अमिताभ


 अमिताभ ने अपने ट्वीट में घबरा हुए अंदाज में कहा कि ''इस घंटे की खबर, ब्रेकिंग न्यूज, क्या आप यकीन करेंगे, एक चमगादड़ जलसा में तीसरे फ्लोर पर मेरे कमरे में घुस आया है बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला, कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा है''


फैंस बोले अपना ध्यान रखें सर 


अमिताभ के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी कुछ देर के लिए चिंतित हो गए और उन्होंने​ बिग बी से अपना ध्यान रखकर सुरक्षित रहने को कहा तो कुछ ने मजाक में कमेंट भी किए। 


गौरतलब है कि जब से कोरोना वायरस की खबरों की शुरूआत हुई तब से मीडिया में इस तरह की खबरें ज्यादा आ रही हैं कि यह वायरस चमगादड़ के जरिए ही इंसान में फैला है जिसके बाद लोग चमगादड़ के मामले में काफी सतर्क हो गए हैं। शायद इसलिए ही अमिताभ भी चिंता में पड गए। 


Saturday, April 25, 2020

लॉकडाउन से राजस्थान के कई शहरों में वायु गुणवत्ता के स्तर में काफी सुधार, आई ये रिपोर्ट

जयपुरराजस्थान राज्य प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने बताया कि राजस्थान में कोविड-19 महामारी के फैलते खतरे के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कड़े यात्रा प्रतिबंधों सहित संभावित औद्योगिक गतिविधियों को बंद करने से परिणाम स्वरूप राज्य भर के कई शहरों में वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है।



राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रिपोर्ट जारी की


राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 15 अप्रैल 2020 को पहले एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें राज्य की परिवेश वायु गुणवत्ता पर लॉकडाउन का प्रभाव बताया गया था। रिपोर्ट के दूसरे भाग में पोस्ट लॉकडाउन से उत्पन्न वायु गुणवत्ता का 8 अप्रैल से 19 अप्रैल 2020 तक की अवधि का अध्ययन कर विश्लेषण किया गया है। वायु प्रदूषण में योगदान देने वाले परिवहन, उद्योग, बिजली, रेस्त्रां, लैंडफिल, निर्माण व आवासीय गतिविधियां आदि प्रमुख क्षेत्र है। राज्य प्रदूषण बोर्ड का प्रदेश भर में वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (CAAQMS) का 10 सतत परिवेश का नेटवर्क है। जिसमें तीन स्टेशन जयपुर में है और अलवर अजमेर भिवाड़ी जोधपुर कोटा पाली और उदयपुर में 11 स्टेशन है। 


बोर्ड द्वारा जारी इस दूसरी रिपोर्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के संदर्भ में वायु गुणवत्ता का विश्लेषण प्रि लॉकडाउन एवं पोस्ट लॉकडाउन अवधी का किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्री लॉकडाउन अवधि की तुलना में अब हवा की गुणवत्ता में सभी शहरों में संतोषजनक इजाफा हुआ है। अभी दूसरे लोक डाउन की अवधि में भिवाड़ी और अलवर को छोड़कर सभी शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक बना हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पोस्ट लॉकडाउन - 1 से पोस्ट लॉकडाउन - 2 तुलना में अलवर और कोटा के अलावा सभी शहरों की वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर थोड़ा खराब हुआ है । पोस्ट लॉकडाउन 2 ने भिवाड़ी को छोड़कर सभी शहरों का औसत वायु सूचकांक अभी संतोषजनक अथवा अच्छी श्रेणियों में है। हालांकि भिवाड़ी में गुणवत्ता संतोषजनक से मध्यम श्रेणी की हुई है परंतु फिर भी यह प्री लॉकडाउन से बेहतर है।


 


कोरोना महामारी के दौर में अन्य बीमारियों का इलाज भी रहेगा जारी

जयपुर। कोरोना महामारी के दौर में अन्य बीमारियों का इलाज जारी रहेगा। कोविड-19 के इलाज पर ध्यान देने के साथ-साथ कोविड-19 के अलावा आवश्यक चिकित्सकीय सेवाएं जारी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 की तैयारियों के लिए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल स्थापित किये गए हैं। इसके साथ  कोविड-19 के अलावा अन्य चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। गैर कोविड-19 आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत उच्च प्राथमिकता वाली सेवाओं में प्रजनन, मातृ, नवजात, बाल और किशोर स्वास्थ्य एवं डायलिसिस आदि सुविधाएं पूर्व की भांति चौबीसों घंटों उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए पृथक चिकित्सा सुविधा संस्थानों में स्थित प्रसव कक्ष, न्यू बोर्न केयर यूनिट, पोस्ट नेटल वार्ड आदि की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यक चिकित्सक एवं प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।


चिकित्सा परामर्श की सुविधा www-esanjeevaniopd-in पोर्टल पर उपलब्ध होगी


उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लॉकडाउन या कोरोना महामारी की वजह से आमजन को सामान्य बीमारियों के उपचार मे कोई परेशानी नहीं आने दी जा रही है। इस हेतु प्रदेशभर में लगभग 400 मोबाईल मेडिकल यूनिट्स व बेस एम्बूलेन्स के जरिये प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक दवाओं व जाँच सुविधाओं से लगभग 13500 लोगों को लाभान्वित किया गया है। मोबाइल ओपीडी में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व व प्रसव बाद देखभाल व आवश्यक दवाओं की भी व्यवस्था है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में आम मरीजों के इलाज के लिए ओपीडी मोबाइल वैन से उपखंड मुख्यालयों, कर्फ्यू वाले क्षेत्रों एवं कन्टेनमेंट जोन में सेवाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र घर बैठे चिकित्सा परामर्श की सुविधा www-esanjeevaniopd-in पोर्टल पर शीघ्र उपलब्ध होगी। वैश्विक महामारी एवं राष्ट्रीय आपदा कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में किसी को भी रक्त के अभाव में परेशानी न हो इसलिए ब्लड- बैंक में स्वस्थ व्यक्ति, व्यक्तिगत रक्तदान करते रहे, ऎसा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ब्लड डोनेशन कैंप एवं ब्लड बैंकों में नियमित रक्तदान किया जा रहा है।



सिंह ने बताया कि राज्य में सम्पूर्ण लोक डाउनध्कर्फ्यू के कारण नियमित रूप से दवा लेने वाले मरीजों को होने वाली समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा एक राज्य स्तरीय दवा आपूर्ति नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है सभी जिलों के सहायक औषधि नियंत्रक अथवा औषधि नियंत्रण अधिकारियों को भी इसी प्रकार के नियंत्रण कक्ष स्थापित कर मरीजों को उनके घरों पर ही दवाइयां वितरित करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।


समाजसेवी ने पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए


हिण्डौन सिटी। शहर के निकटवर्ती ग्राम लहचोडा में बालाजी मंदिर व शास्त्री की बगीची में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए। क्षेत्र के व्यवसायी व समाजसेवी नरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर रिटायर्ड मास्टर ओंकार लाल चतुर्वेदी, ब्रजेश चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी,हितेश चौधरी, पवन बैनीवाल व युवा जन शक्ति मण्डल के कार्यकर्ता मौजूद थे।  चतुर्वेदी ने सभी युवाओं को  समाज सेवा के लिए प्रेरित भी किया और रोज इन परिंडों में  नियमित पानी भरने के लिए अपील की और कहा कि पक्षियों के लिए अन्न व गाय को चारा की भी व्यवस्था की जाए।


Friday, April 24, 2020

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन ने की लॉकडाउन में घर रहने की अपील, देखें वीडियो


जयपुर। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर एवं डायरेक्टर व बेटी फाउंडेशन के संरक्षक पिंकसिटी में वैशाली नगर निवासी पवन टांक ने सभी प्रदेशवासियों से लॉकडाउन में अपने घरों में रहकर सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की है। टांक के साथ मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम प्रतियोगिताओं में विजेता रही प्रतियोगियों ने भी लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 रही कृष्णा गुप्ता, मिस इंडिया ग्लैम 2018 की विजेता शया खण्डेलवाल, इंटरनेशनल ग्रुमिंग एक्सपर्ट मिस एण्ड मिसेज इंडिया ग्लैम 2020 व मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2017 अनु एलेक्स एवं मिसेज इंडिया ग्लैम 2018  रही डाक्टर मनप्रीत तनेजा ने अपने वीडियो जारी कर कहा है कि कोरोना की वजह से लगे हुए लॉकडाउन में सरकार के नियमों का पालन कर आप सभी अपने घरों में रहकर अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें और समय समय पर हाथ भी धोएं। इसके अलावा कहा है कि सॉशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और अगर बाहर कहीं जाना आवश्यक हो तो मास्क जरूर लगाकर जाएं और ​भूलकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतें। 



 


एनएफएसए के लाभार्थियों को जून माह में भी होगा गेहूं का निःशुल्क वितरण -खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

जयपुरप्रदेश में कोविड-19  से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों को  ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लाभार्थी परिवारों को अप्रैल एवं मई माह की तरह ही जून में भी गेहूं का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।



खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को अप्रैल माह के गेहूं का शत प्रतिशत निःशुल्क वितरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मई महीने में निर्धारित समय अवधि में गेहूं  के निःशुल्क वितरण के लिए विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।



उन्होंने बताया कि अप्रैल एवं मई महीने में निःशुल्क वितरण किए जाने वाले गेहूं पर होने वाले व्यय का वहन राज्य सरकार द्वारा किया गया है। अब इसी तरह जून माह में भी गेहूं के निःशुल्क वितरण पर होने वाले व्यय का वहन भी राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।


उपखण्ड मुख्यालयों पर शुरू हुई मोबाइल ओपीडी यूनिट

रोगियों को मिली राहत, 291 रोगियो का हुआ उपचार



करौली। जिले में लॉकडाउन के दौरान दूर दराज और दुर्गम क्षेत्रों के आमजन को सामान्य बीमारियों के उपचार में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिये मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहनों का संचालन सभी ब्लाकों पर किया गया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेशचंद मीना ने बताया कि आवश्यक जांचों और दवाओं युक्त मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से आमजन को चिकित्सा सुविधा उपखण्ड स्तर से शुरू की गई, जिसमें प्रथम दिन 291 रोगियों का रोगोपचार किया गया है। उन्होंने बताया राज्य सरकार के मंशानुरूप किडनी, हाईपरटेंशन, डायबिटीज, खांसी, जुखाम, बुखार रोगियो एवं गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मोबाईल ओपीडी यूनिट पर परिवार कल्याण साधन भी उपलब्ध रहेंगे जहां से जरूरतमंद इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। 

 



इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 





लॉकडाउन में पशु पक्षियों की सेवा कर रहा हिण्डौन का यह संस्थान

हिण्डौन सिटी। कोरोना संकट व लाकडाउन के चलते जहाँ आम आदमी को भोजन सामग्री के लिए काफी प्रयास करना पड रहा है वहीं पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की सुध कोई नहीं ले पा रहा है। इस समस्या व दर्द को समझते हुए हिण्डौन स्थित श्री बालाजी जनसेवा संस्थान ने संकल्प किया है और रोज पशु पक्षियों की सेवा की जा रही है।  



श्री बालाजी जनसेवा संस्थान हिण्डौन द्वारा मानव सेवा के साथ ही क्षेत्र में पशु पक्षियों की भी नि: स्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है। संस्था सचिव योगेन्द्र बबली चतुर्वेदी ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि संस्था लॉक डाउन में पशु पक्षियों का विशेष ध्यान रख रही है। पक्षियों के लिए पानी व दाने की व्यवस्था व बन्दरोंं के लिए केला ककड़ी की व्यवस्था की जा रही है। संस्था की साधना शर्मा, संजय, मौसम , माया, नटवर का भी सहयोग रहा।


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


Thursday, April 23, 2020

हिण्डौन निवासी बीए छात्रा ने खुद बनाएं मास्क व गांव में वितरण कर किया जागरूक

हिण्डौन सिटी। देश में कोरोना संकट के चलते लाकडाउन है और सरकार ने मास्क लगाने को अनिवार्य भी कर दिया है। इस दौरान बीए की एक छात्रा ने सकारात्मक पहल करते हुए स्वयं ने ही मास्क बनाएं और गांव में घर-घर जाकर वितरण कर ग्रामीणों को जागरूक भी किया है।



 हिण्डौन उपखंड के ग्राम लहचोडा निवासी व सेना में कार्यरत सुनील चतुर्वेदी की पुत्री सिजल चतुर्वेदी ने अपने घर में हाथों से करीब 300 मास्क बनाए और गांव में घर घर जाकर अपने बाबा केदार चतुर्वेदी के साथ ग्रामीणों को मास्क वितरण किये और ग्रामीणों को मास्क पहनने के फायदे के बारे में भी अवगत कराकर जागरूक किया।



खास बात यह है कि सिलाई मशीन खराब होने के बावजूद भी बीए छात्रा सिजल ने 5 दिन तक बडी मेहनत के साथ सुई धागों की मदद से इन मास्कों को बनाया। छात्रा की सकारात्मक पहल पर क्षेत्र के व्यवसायी व समाज सेवक नरेंद्र चतुर्वेदी, ग्राम सरपंच रमन बेनीवाल , भीम सिंह बेनीवाल ,जगराम , ब्रजेश चतुर्वेदी, पबन सहित समस्त ग्रामीणों ने सराहना की है।




इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 



जयपुर में पत्रकारों के लिए कोरोना जाँच विशेष शिविर आयोजित

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश पर आज गुरुवार को राजधानी जयपुर में बाईस गोदाम स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में अपराह्न 12 बजे से कोरोना जांंच विशेष शिविर आयोजित किया गया।



पिंकसिटी प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव मुकेश मीणा ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथियों की जाँच की गई जो सायं 4 बजे तक होगी।मेडिकल टीम में डॉक्टर रतन लाल यादव, राजेन्द्र शर्मा और केदार मल शर्मा ने स्थानीय चिकित्सकों व नर्सिग स्टॉफ के साथ पत्रकारों की जाँच की। पत्रकार साथी अपनी जाँच करवा सकते हैंं। जांच रिपोर्ट कल आएगी। गौरतलब है कि देश में कवरेज के दौरान मीडियाकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं।


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


Wednesday, April 22, 2020

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री रघु शर्मा के पुत्र का रवैया मंत्री जैसा देख भाजपा अध्यक्ष पूनिया ने खड़े किये ये सवाल

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डां रघु शर्मा  के बेटे पर आधिकारिक रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित करने का आरोप लगाकर सवाल खडे किए हैं। भाजपा अध्यक्ष पूनिया ने इस मामले में अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर की है। 



 पूनिया ने लगाया आरोप, कहा-'' सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा ''


भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोप लगाया है कि मंत्री रघु शर्मा के बेटे सागर शर्मा न तो जनप्रतिनिधि है और न ही कोई सरकारी पद पर इसके वावजूद वह अजमेर कलेक्टर,एसएसपी और सीएमओ के साथ प्रेस कांफ्रेंस में कैसे बैठे हुए दिख रहे हैं। पूनिया का कहना है कि मंत्री के पुत्र कलेक्ट्रेट ​में जिस वाहन को लेकर पहुंचे उस पर भी विधायक का स्टीकर लगा हुआ था और जिस जगह पर जिला कलेक्टर का वाहन खडा होता है उसी स्थान पर मंत्री के बेटे का वाहन खडा करने की अनुमति कैसे मिली। पूनिया ने इस पूरे मामले में आरोप लगा कर कहा है कि कांग्रेस सरकार में सत्ता व सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है। 


मंत्री पुत्र ने दी यह सफाई-


 गरमाये हुए इस मामले पर मंत्री के पुत्र सागर शर्मा ने मीडिया के सामने अपना पक्ष भी रखा है और कहा है कि पुलिसकर्मियों को मास्क और अन्य किट देने के उद्देश्य से ही वह यहां आए थे।


मीडिया में भी गरमाया मामला-


इधर इस मामले ने तूल पकड लिया है और भाजपा के अन्य नेता व अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भी सवाल खडे कर रहे हैं और मीडिया में भी मामला गरमाया हुआ है।


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


केंद्रीय दल ने निर्भया स्कवॉड टीम के कार्यों की सराहना की

जयपुर ।केंद्रीय दल ने निर्भया स्कवॉड(महिला पुलिस गश्त दल) टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने रामगंज की स्थिति का ज्याजा लेने आये केंद्रीय दल के सदस्यों को लॉक डाऊन एवं कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में निर्भया स्कवॉड टीम द्वारा जागरूकता के लिये किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया।


पुलिस कमिश्नर ने केंद्रीय दल को बताया कि 40 मोटरसाइकिल पर 80 महिला पुलिसकर्मी लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं। इन सभी के पास पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी है जिसके माध्य्म से लोगों को घरों में  रहने ,आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करने की एवं घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की जा रही हैं। सामाजिक  सरोकारों की दिशा में कदम बढ़ाते हुये टीम द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।वृद्धआश्रम में जाकर बुजुर्गों की कुशलक्षेम पूछकर उन्हें मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य आवश्यक चीज़े उपलब्ध करवा रही हैं।

इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि निर्भया स्कवॉड टीम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना इस कार्य को अपनी देखरेख में संपादित करवा रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजयपाल लाम्बा,पुलिस उपायुक्त उत्तर डॉ राजीव पचार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता भी उपस्थित थे।

Tuesday, April 21, 2020

कसौटी पर खरी नहीं उतरी रैपिड टेस्टिंग किट, विभाग ने आईसीएमआर को लिखा - डॉ. रघु शर्मा

जयपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की वास्तविकता को जांचने के लिए ही रैपिड टेस्टिंग किट की मदद ली जा रही थी लेकिन किट के पूर्णतया कसौटी पर खरा नहीं उतरने के बाद प्रदेश में इस किट से टेस्टिंग रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके बारे में (आईसीएमआर) भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद को लिख दिया है। वहां से अनुकूल जवाब नहीं मिलने पर इन किट्स को वापस भी भेजा जा सकता है।



डॉ. शर्मा ने बताया कि रैपिड टेस्टिंग किट का प्रभाव जानने के लिए विभाग ने माइक्रोबॉयोलॉजी की हैड और मेडिसन विभाग प्रमुख के नेतृत्व में कमेटी बनाई थी। इन किट्स की एक्यूरेसी (शुद्धता) 90 प्रतिशत होनी चाहिए थी लेकिन कमेटी के रिपोर्ट के अनुसार एक्यूरेसी 5.4 प्रतिशत ही आ रही है। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग के वक्त आईसीएमआर की तापमान सहित अन्य गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया गया था। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने सलाह दी है कि टेस्टिंग किट के इस्तेमाल से कोई फायदा नहीं है। ऎसे में रैपिड टेस्टिंग किट से जांच रोक दी गई है। वर्तमान में पीसीआर द्वारा ही जांचें की जा रही है। उन्होंने बताया कि मांग के चलते पीसीआर किट की खरीद के भी विभाग ने ऑर्डर कर दिए हैं।


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


मनरेगा कार्य का समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा - पायलट

जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत मजदूरी दर 199 रूपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 220 रूपये प्रतिदिन की गई है तथा मेट एवं कारीगर के लिए भी मजदूरी दर को 213 रूपये से बढ़ाकर 235 रूपये प्रतिदिन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मजदूरी दर की बढ़ोत्तरी से कोरोना लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आर्थिक सम्बल मिलेगा। साथ ही योजना के तहत अधिक से अधिक व्यक्तिगत लाभ के कार्यों को करवाने के लिए निर्देश दिए गये है जिससे ज्यादा से ज्यादा व्यक्तिगत लाभ की परिसम्पत्तियों का सृजन होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग स्वतः ही हो सकेगी।



 पायलट ने बताया कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्य समय को परिवर्तित किया गया है। परिवर्तित समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। इससे सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने में भी मदद मिलेगी।उन्होंने नरेगा कार्यस्थल पर मेट एवं श्रमिकों सहित सभी को मास्क पहनकर आने, श्रमिकों के दिन में चार बार साबुन से हाथ धुलवाने तथा कार्य एवं भोजन अवकाश के दौरान सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।



जेडीए परिसर को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेफ्टी टीम का किया गठन

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण परिसर एवं कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव हेतु तत्काल प्रभाव से एक सेफ्टी टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा जेडीए परिसर एवं कार्यालय में सेनेटाईज, प्रवेश द्वार पर प्रवेश करने वालों के हाथ सेनेटाईज एवं धोने, चेहरो पर मास्क होने, उचित दूरी एवं अन्य व्यवस्थाएं संभालने का कार्य करेगी। टीम में नोडल अधिकारी राजीव जैन, अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन होंगे एवं छह सदस्य होंगे।  



टीम द्वारा जेडीए में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रतिदिन समय-समय पर निरीक्षण कर बचाव हेतु व्यवस्थाएं संभालने का कार्य करेगी। टीम द्वारा जेडीए परिसर में बैठक हॉल, कमरों, सीढियॉ, रेलिंग, लिफ्ट आदि को प्रत्येक दिवस सेनेटाईज करवाने सुनिश्चित करेगी एवं सभी प्रवेश द्वार पर प्रवेश करने वालों के हाथ सेनेटाईज एवं धोने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेगी। 



जेडीए में आने वाले सभी आगन्तुकों एवं कार्मिकों के चेहरे पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। जेडीए में सामाजिक दूरी की पालना करवाना सुनिश्चित करने के साथ जेडीए परिसर एवं कार्यालयों में स्लोगन आदि लगाने का कार्य करेगी। 


पक्षियों के लिए चलाया परिंडा चुग्गा पात्र लगाने का अभियान

हिण्डौन सिटी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ हिंडौन सिटी द्वारा बेजुबान पक्षियों व जानवरों की जीवन रक्षा के लिए कोरोना महामारी लाक डाउन के दौरान परिंडे एवं चुग्गा पात्र लगाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। प्रभारी कमिश्नर एवं सी बी ई ओ कैलाश चंद्र मीणा एवं स्काउट संघ प्रधान ओपी मंगल ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन की अपील को ध्यान में रखकर प्रति विद्यालय दस परिंडे व दो चुग्गा पात्र लगाने का लक्ष्य रखा गया है।



 ट्रेनिंग काउंसलर बृजेन्द्र सिंह गुर्जर व रंजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि परिंडा व चुग्गा पात्र अभियान का शुभारंभ उप प्रधान सुनील सिंघल, सचिव मुकेश लहकोडिया, गाइड तनु चौधरी व स्काउट वेदांत लहकोडिया ने परिंडा व चुग्गा पात्र लगाकर किया। अभियान के अंतर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहन नगर में संयुक्त सचिव प्रियंका शर्मा, रा उ मा वि झारैडा में सहसचिव संजय धाकड़, रा प्रा वि अलीपुरा में कोषाध्यक्ष जितेश दत्तात्रेय, रा उ मा वि शेरपुर में प्रधानाचार्य रमेश डागुर, रा उ मा वि पटोंदा में स्काउटर शैलेन्द्र तिवारी, रा उ मा वि श्री महावीर जी में प्रधानाचार्य मुकुट गुर्जर, रा उ मा वि चंदीला में कुबेर सिंह धाकड़ द्वारा परिंडे लगाए गए।



Monday, April 20, 2020

राजस्थान में अब बिना चिकित्सक की पर्ची के खांसी-जुकाम की दवा नहीं दे सकेंगे दवा विक्रेता

जयपुरचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने राजस्थान में किसी भी केमिस्ट या दवा विक्रेता को बिना चिकित्सक की पर्ची के सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार दवाईयां उपलब्ध नहीं कराने के निर्देश दिए हैं।



सिंह ने बताया कि दवा विक्रेता ऎसे व्यक्ति का नाम-पता और टेलीफोन नंबर लेकर औषधि नियंत्रक अधिकारी या चिकित्सा संस्थान के प्रभारी को तुरंत सूचित करें। उन्होंने सभी औषधी नियंत्रक अधिकारी या चिकित्सा संस्थान के प्रभारियों को भी प्रतिदिन उक्त सूचना को प्रतिदिन अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि विभाग की टीम द्वारा ऎसे व्यक्तियों से संपर्क कर स्क्रीनिंग और जांच आदि की कार्यवाही की जा सके।



सिंह ने बताया कि उन्होंने बताया कि फ्लू व कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण (खांसी, जुकाम, गले में खराश एवं बुखार) प्रथम दृष्टि्या एक समान हैं। राज्य सरकार के सामने यह बात आई है कि वर्तमान हालात में सामाजिक अलगाव की आशंका, कोरोना संक्रमण के बारे में भ्रांति व कोरोना संक्रमण की जांच के प्रति झिझक के चलते उक्त लक्षणों से प्रभावित कुछ व्यक्ति चिकित्सा संस्थानों में ना जाकर आसपास के दवा विक्रेताओं से प्राथमिक उपचार की दवाएं बिना चिकित्सकीय परामर्श के ले रहे हैं। ऎसे में व्यक्तियों के चिकित्सा संस्थानों तक नहीं पहुंचने के कारण उनका डाटा संधारण व कोरोना संक्रमण की जांच नहीं हो पा रही हैं।


 


Sunday, April 19, 2020

कोरोना : बयाना की स्थिति में शीघ्र होगा सुधार- सांवत

भरतपुरराज्य सरकार द्वारा भरतपुर में लगाये गये वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सांवत ने बयाना का दौरा कर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये किये गये उपायों का जायजा लिया। इसके पश्चात उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बयाना में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और चिकित्सा राज्य मंत्री को फीड़ बैक देते हुए बताया कि स्थिति में शीघ्र सुधार आयेगा।



सांवत ने चिकित्सा राज्य मंत्री को बताया कि बयाना में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्थाएं कर रखी हैं । उन्होंने बताया कि कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव किया जायेगा और उम्मीद है कि शीघ्र संक्रमण फैलने पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र से अधिकाधिक नमूने लेने के निर्देश दिये गये हैं तथा क्वारंटाइन सेन्टरों की संख्या में बढोतरी की जा रही है।



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


लॉकडाउन के दौर में तेजी से बढ़ रही ऑनलाइन एजुकेशन, जानिये कारण व फायदे

 कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। इस दौरान भारत में ऑनलाइन एजुकेशन में अचानक तेज प्रगति हुई है। स्कूल से लेकर कॉलेज,यूनिवर्सिटी तक में इन दिनों डिजिटल क्लासेज चल रही हैं जिससे छात्रों को बहुत फायदा मिल रहा हैं। शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार देश में आने वाले समय में भी ऑनलाइन एजुकेशन एक बडी जरूरत बन जाएगी। जानिये ऑनलाइन एजुकेशन ​के क्या है कारण व फायदें-



  • लीडिंग मार्केट रिसर्च एंड एनालिसिस कंपनी Velocity MR की नई रिसर्च के अनुसार 72 प्रतिशत भारतीय पुरानी क्लास रूम ट्रेनिंग की बजाय अब ऑनलाइन ई-लर्निंग को प्राथमिकता दे रहे हैं और जल्द ही आने वाले समय में भारतीय शिक्षा व्यवस्था के लिए यह काफी मददगार साबित होगी। 

  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के बाद अब भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ी ई-लर्निंग मार्केट बनने जा रहा है। इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2021 तक ऑनलाइन एजुकेशन सेक्टर का बिजनेस करीब 1.96 बिलियन डॉलर का हो जाएगा। 

  • भारत में ऑनलाइन एजुकेशन सेक्टर सालाना करीब 15 फीसदी की दर से बढ़ रहा है और लॉक डाउन में तो कई गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 



ऑनलाइन एजुकेशन से फायदे- शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटल शिक्षा से बच्चों में क्रिएटिविटी पावर बढती है। अभिभावकों को अपने बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन से जोड़ना चाहिए जिससे कोरोना के नकारात्मक वातावरण से बाहर आकर सकारात्मकता महसूस की जा सके। इससे बच्चों में आत्मविश्वास व सेल्फ केयर विकसित हो पाएगी।



ऑनलाइन कोर्स चुनते समय इन चीजों पर दें जरूर ध्यान 


ऑनलाइन कोर्स में सेलेबस पर ध्यान देना चाहिए और टॉपिक्स के अनुसार ही कोर्स चुनना चाहिए। पूरी तरह सर्च करने के बाद ही किसी कोर्स को चुनना चाहिए। स्कूल,कॉलेज संचालकों को अपनी वेबसाइट,एप्स में ऑनलाइन सुरक्षा का स्तर बेहद मजबूत रखना चाहिए जिससे डेटा को लेकर कोई परेशानी नहीं आए। 


ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 

एनएफएसए के लाभार्थियों को 1 किग्रा चना दाल का किया जायेगा निःशुल्क वितरण’ -खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

जयपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित राशन कार्डधारी पात्र परिवारों को अप्रेल, मई एवं जून माह में 1 किग्रा चना दाल का प्रति परिवार निःशुल्क वितरण किया जायेगा।


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि प्रदेश में लगभग 1 करोड 11 लाख 85 हजार 293 एनएफएसए राशन कार्डधारियों कोे उचित मूल्य की दुकानों से वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के एनएफएसए के लाभार्थियों को इन 3 महीनों के दौरान लगभग 33 हजार 555 मैट्रिक टन चना दाल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

’चना दाल का पॉस मशीन के माध्यम से किया जायेगा वितरण’

खाद्य मंत्री ने बताया कि चना दाल का ऑनलाईन वितरण सप्लाई चैन मैनेजमेंट के अधीन पॉस मशीन के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थापित गोदाम से परिवहनकर्ता के माध्यम से चना दाल पात्र परिवारों की संख्या के अनुसार प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदार को आपूर्ति की जायेगी।

’गुणवत्तायुक्त चना दाल उपलब्ध करवाई जाएगी’

 मीना ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के द्वारा प्रमाणित गुणवत्तायुक्त चना दाल की आपूर्ति निगम को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर नैफेड द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि नेफेड द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर दाल आपूर्ति किये जाने के लिये मिलर्स को नियुक्त कर दिया गया है। 

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 

 

Saturday, April 18, 2020

रावण वध के बाद वायरल हुई वर्षों पुरानी ये फोटो, 'राम' व 'रावण' बने अभिनेता शूटिंग बाद मिला रहे हाथ

दूरदर्शन पर रामानंद सागर के प्रसिद्व धारावाहिक 'रामायण' के प्रसारण में आज शनिवार सुबह एपिसोड में रावण का वध दिखाया जा चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर वर्षों पुरानी एक तस्वीर जबरदस्त वायरल हो रही है जिसमें राम बने अरूण गोविल व रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी शूटिंग के बाद हाथ मिलाकर मुस्कारते हुए नजर आ रहे हैं। 



सोशल मीडिया पर इस फोटो को लोग कर रहे बहुत पसंद


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 'रामायण' सीरियल में शूटिंग के बाद राम व रावण का किरदार निभाने वाले दोनों अभिनेता जिस तरह से हाथ मिला रहे हैं उसे देखकर लोग अचंभित होकर बहुत पसंद कर रहे हैं। दरअसल ऐसी तस्वीर इससे पहले कभी नजर नहीं आई। लोगों को तस्वीर इतनी पसंद आ रही है कि रामायण फैंस इसे अब सोशल मीडिया पर आज की बेस्ट पिक्चर का नाम दे रहे हैं। वही रावण वध के बाद आज ट्विटर पर श्रीराम,दशहरा भी ट्रेंड होने लगे हैं। गौरतलब है ​कि रावण व राम का ​किरदार निभाने वाले इन दोनों अभिनेताओं की एक साथ पहले भी मीडिया में आने पर फोटो लोगों द्वारा बहुत पसंद की गई थी लेकिन युद्व की ये तस्वीर पहली बार लोगों ने देखी है। 


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


 


 


Friday, April 17, 2020

सांसद डा. किरोड़ी लाल ने अपने गांव में इस तरह की मरीजों की सेवा, सोशल मीडिया पर हुई प्रशंसा


'महवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोहरा धौलाकुआं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज रोगियों को देखा और इलाज किया । बीकानेर मेडिकल कॉलेज से MBBS पासआउट होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं संकट के समय अपनी सेवाये जनहित में दू और आज मैं वही फर्ज निभा रहा हूं' - डां. किरोडी लाल मीणा 


भाजपा से राज्यसभा सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से फोटो सहित ये ट्वीट किया है। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सांसद डा. किरोड़ी लाल की काफी प्रशंसा हो रही है। लोगों के साथ अन्य सांसद, जनप्रतिनिधि भी तारीफ कर रहे हैं। सांसद हनुमान बैनीवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर इस कार्य की सराहना की है।


गौरतलब है कि कोरोना संकट में हर कोई देश के साथ खड़ा नजर आ रहा है। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि भी सराहनीय कदम उठा रहे हैं। राजस्थान से राज्यसभा सांसद ​डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा ही कार्य किया है। सांसद ​डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को राजस्थान के दौसा जिले के महवा विधानसभा क्षेत्र के अपने गांव खोहरा धौलाकुआं के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों की जांच की और उन्हें परामर्श दिया।


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


 


रामायण के 'रावण' अरबिंद इस सीन को देख हुए भावुक, आंख बंद कर जोड़ लिए हाथ, देखें वीडियो


लॉकडाउन में दूरदर्शन पर करीब 33 वर्ष बाद एक बार पुन: रामायण सीरियल का प्रसारण किया जा रहा है जिसे दर्शकों का विशेष प्रेम मिल रहा है। रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी भी खुद रामायण को देख रहे हैं और एक सीन को देखकर वह बहुत भावुक भी हो गए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


 'सीता हरण' को देख भावुक हुए रावण बने अरविंद, जोड़ लिए हाथ 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है इसमें 'रावण' बने अभिनेता अरविंद त्रिवेदी अपने टीवी पर 'सीता हरण' का सीन देखते हुए नजर आ रहे हैं और वीडियो के अंत में अरविंद भावुक होकर अपने हाथ भी जोड़ लेते हैं। इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही हैं और कह रहे हैं कि शायद अभिनेता अरविंद सीता हरण के लिए भगवान श्रीराम से माफी मांग रहे हो। 



इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 



आपको बता दें कि अभिनेता अरबिंद त्रिवेदी रामानंद सागर की रामायण में मुुख्य नकरात्मक भूमिका लंकापति रावण के अभिनय के लिए जानेे जातेे हैं। इसके अलावा अरविंद ने राजनीति में भी अपनी किस्मत अजमाई और 1991 में यह साबरकाठा (गुजरात) से BJP के टिकट पर सांसद चुनें गए थे। इसके अलावा त्रिमूर्ति जैसी हिंदी फ़िल्म में मुख्य नकरात्मक भूमिका भी की। 


Thursday, April 16, 2020

लॉकडाउन एक pause बटन की तरह, वायरस का समाधान नहीं- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरूवार को कोरोना मुद्दे पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीडिया से बात की। इस दौरान राहुल ने कहा कि लॉकडाउन एक पॉज बटन की तरह है और यह वायरस का समाधान नहीं है। गांधी ने सरकार से देश में एक रणनीति बनाकर टेस्ट की संख्या बढ़ाने की मांग की है। 



 


राहुल बोले-  मेरी बातों को आलोचना न समझकर बल्कि एक सुझाव के तौर पर लें


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रेस कांफ्रेस के जरिये मेरी बातों को आलोचना न समझा जाए बल्कि इसे एक सुझाव के तौर पर ही लिया जाए। मैं इस मामले में गत कुछ महीनों से विशेषज्ञों से बात कर रहा हूं। राहुल ने कहा कि जब हम लॉकडाउन से बाहर आएंगे तब ये दुबारा अपना असर दिखना शुरू कर सकता है। लॉकडाउन का ये वक्त अभी तैयारी के लिए एक समय है और अगर कोरोना को हराना है तो सरकार को टेस्ट की संख्या बढ़ानी ही होगी।


''अभी से जीत की घोषणा करना होगा गलत''


 राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि ये एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ने का समय है और कोरोना के खिलाफ लड़ाई केवल शुरू हुई है इसलिए अभी से जीत की घोषणा करना गलत होगा।


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें। 


Wednesday, April 15, 2020

टीवी न्यूज चैनलों ने विज्ञापन पर GST खत्म करने या घटाने की सरकार से मांग की

एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बाबत लिखा पत्र  


समाचार देने वाली टेलीविजन प्रसारण कंपनियों के संगठन दी न्यूज ब्राडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने वित्त मंत्री से प्रसारण माध्यमों के विज्ञापनों पर 18 प्रतिशत की दर से लागू माल एवं सेवा कर (जीएसटी) खत्म कराने की मांग को लेकर पत्र लिखा है। संगठन की मांग है कि या तो उनके विज्ञापनों पर जीएसटी पूरी तरह से हटे या दर को पांच प्रतिशत किया जाए। एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने इस मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। 



यह लिखा पत्र में, बताई समस्याएं 


 एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए न्यूनतम शारीरिक दूरी बनाए रखने की व्यवस्था से ब्राडकास्टरों की लागत बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। आगे लिखा है कि समाचार प्रसारकों का मुख्य स्रोत विज्ञापन है और कोविड-19 महामारी और आवागमन पर रोक के चलते प्रसारक बहुत ही दबाव में हैं। विज्ञापन एजेंसियां भुगतान के लिए ज्यादा समय मांग रही है और उधार की अवधि 60 दिन से और अधिक बढ़ाने को दबाव दे रही हैं। यह भी कहा है कि बड़े चैनलों तक के विज्ञापन भी कम हो गए हैं। विज्ञापन की बुकिंग कम हो गई है। पहले की बुकिंग रद्द हो रही हैं। विज्ञान की वसूली में बकाया बढ़ रहा है।




-ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें। 




 


 


 


Tuesday, April 14, 2020

बड़ी खबर- इस एप के 5 लाख से ज्यादा अकाउंट हैक, पासवर्ड 15 पैसे से भी कम कीमत पर बेचे

लॉकडाउन के समय पूरी दुनिया में लोग एक तरफ जहां वर्क फ्रोम होम कर रहे हैं। इस दौरान ज्यादातर मीटिंग व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले लोकप्रिय एप जूम से जुडी एक खबर सबको चौंका रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हैकर्स ने (जूम) Zoom के 5 लाख से ज्यादा अकाउंटस को हैक कर लिया है और इनके पासवर्ड 15 पैसे से भी कम कीमत पर बेचे जाने का खुलासा हुआ है। 



मिली जानकारी के मुताबिक ब्लीपिंग कंप्यूटर की एक रिपोर्ट आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि 5 लाख से ज्यादा जूम यूजर्स के अकाउंट डिटेल को डार्क वेब में बेचा जा रहा है। यह महत्वपूर्ण डेटा केवल कुछ चंद पैसों में यानि 15 पैसे से भी कम कीमत पर बेचा गया है जबकि कई लोगों का डेटा फ्री तक में बेचा गया है। गौरतलब है कि इस एप पर मीटिंग व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के कारण दुनिया में लॉकडाउन में कई लोग अब इसे डाउनलोड कर उपयोग कर चुके हैं। इस एप की प्राइवेसी को लेकर मीडिया में काफी दिनों से खबरें भी आ रही हैं। गूगल सहित कई बडी कंपनियों ने इसके उपयोग पर पहले बैन लगा दिया है। 


विशेषज्ञों के अनुसार अगर आप भी जूम एप का उपयोग करते हैं तो आपको या तो पासवर्ड बदल लेना चाहिए या मजबूत पासवर्ड रख लेना चाहिए या अन्य कोई सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप का उपयोग करना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने यूजर्स की मेल आईडी,पासवर्ड,मीटिंग यूआरएल आदि महत्वपूर्ण जानकारियां हैक कर ली हैं। हालांकि इस मामले में कंपनी के प्रवक्ता का मीडिया में बयान आया है कि वीडियो कॉलिंग के लिए अभी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन सुविधा नहीं है।



-ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें। 



Monday, April 13, 2020

हिण्डौन के अग्रसेन बीएड कॉलेज की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू

हिण्डौन सिटीमहामारी कोरोना व लॉक डाउन को देखते हुए व छात्राअध्यापिकाओंं के हित को ध्यान में रखते हुए श्री अग्रसेेेन महिला प्रशिक्षण संस्थान के सचिव राकेश गोयल एवं प्राचार्य डॉ0 सुनील अग्रवाल ने ऑनलाइन कक्षाएं आरंभ करने का फैैसला किया है।



सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंस के आधार पर संस्थान में कार्यरत सभी प्राध्यापक और कर्मचारियों से बात कर ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार कर आज सोमवार से B.Ed प्रथम वर्ष एवम् द्वितीय वर्ष की ऑनलाइन कक्षाएं आरंभ हो गई। इसका लाभ संस्थान में अध्ययनरत 400 छात्राध्यापिकाओंं को मिलेगा। प्राचार्य डॉक्टर सुनील अग्रवाल ने प्रथम दिवस सभी छात्राओं से कहा कि वे भविष्य की जिम्मेदार शिक्षिका है अतः सामाजिक जागरूकता का प्रचार प्रसार करना भी उनका दायित्व है इसलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और अन्य लोगों को भी समझाने में सहयोग करें।



इस अवसर पर अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल व महामंत्री ओम प्रकाश गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति हर कठिन परिस्थिति में छात्राओं के हित को ध्यान में रखने हेतु तत्पर है। इसके साथ ही श्री अग्रसेन महिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के समस्त स्टाफगण एवं सचिव राकेश गोयल की ओर से राजकीय चिकित्सालय हिण्डौन सिटी के मैडिकल वार्ड में 25000 रु के 16 पंखे लगवाने का ऑर्डर जिंदल इलेक्ट्रॉनिक फर्म को भी दे दिया गया है ।



-ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें। 


Sunday, April 12, 2020

राजस्थान के दो सांसदों ने सरकार से पत्रकारों के बीमे की मांग की 

राजस्थान के दो सांसदों ने राज्य में कोरोना महामारी की कवरेज करने वाले पत्रकारों ​का 50 लाख तक का बीमे करवाने की मांग की है। नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल व राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने भी राज्य सरकार से यह मांग की है।



सांसद हनुमान बैनीवाल ने किया यह ट्वीट सांसद हनुमान बैनीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ''कोरोना-महाप्रकोप में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर स्वास्थ्य सहित सभी विभागों के कार्मिको को 50 लाख रुपये का बीमा प्रदान की घोषणा की जो अच्छा निर्णय है लेकिन इसमें महामारी में खबर कवरेज करने वाले मीडिया के लोगों को भी सम्मिलित किया जाए।'' वहीं भाजपा सांसद दीया कुमारी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फील्ड में कार्यरत पत्रकारों के 50 लाख तक का बीमा करवाने की मांग की है।


श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भी की ये प्रमुख मांगें- इधर राजस्थान के सबसे पुराने पत्रकार संगठन श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने भी कोरोना संकट के समय में पत्रकारों के बीमे, बिना अधिस्वीकृत पत्रकारों व गैर अनुमोदित समाचार पत्रों के लिए भी विशेष राहत व आर्थिक सहायता देने की मांग की है। 


विज्ञापन- ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें। 


Saturday, April 11, 2020

जॉनी लीवर ने गाना गाकर कोरोना को इस तरह सुनाई खरी खोटी, देखें वीडियो

कोरोना व लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड स्टार अपने घर पर ही समय बिता रहे हैं और आए दिन कोई ना कोई वीडियो व फोटो अपने फैंस के बीच शेयर कर जागरूक कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से एक वीडियो जारी कर कोरोना पर गाना गाते हुए कोरोना को कोसा है।



वीडियो शेयर कर जॉनी ने कही ये बात 
अपने ट्विटर व इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी कर जॉनी लीवर ने अपने अंदाज में एक गाना सुनाया है और इस गाने में फैंस को घर पर रहने की सलाह दी है तो वहीं कोरोना को जमकर कोसा है। इस वीडियो कैप्शन में जॉनी लीवर ने लिखा है Warning to #corona 


जॉनी लीवर का यह गाना सुनने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक 


https://twitter.com/i/status/1248528146275561474


 


विज्ञापन- ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें। 


कोरोना - राजस्थान में ड्यूटी पर लगे सभी राज्य कर्मचारियों व संविदाकर्मियों का 50 लाख का बीमा

कोरोना वारियर्स के लिए राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा फैसला


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए कोरोना अभियान से संबंधित ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये की सहायता आश्रित परिवार को देने की घोषणा की है।



भारत सरकार द्वारा कोरोना महाप्रकोप में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख रूपये का बीमा करने की घोषणा की गई है। इसका दायरा बढाते हुए राज्य सरकार द्वारा उक्त स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा अन्य सभी राज्य कर्मचारियों (पटवारी, ग्राम सेवक, कानिस्टेबल आदि), संविदा कर्मचारी (सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी आदि) एवं मानदेय कर्मचारी (होमगार्डस, सिविल डिफेंस, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी सहायिका, मिनी आशा इत्यादि) को कोरोना अभियान की ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु होने पर 50 लाख रूपये की सहायता दी जाएगी।



विज्ञापन- ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें। 



Friday, April 10, 2020

डॉ॰ किरोड़ी लाल ने स्कूल की फीस व बिजली के बिल पूरी तरह माफ करने की मांग की


जयपुर भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ॰ किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य सरकार से बच्चों की स्कूल की फीस व बिजली के बिल पूरी तरह माफ करने की मांग की है। उन्होंने यह मांग एक ट्वीट के जरिए की है। 



आज शुक्रवार को ट्वीट कर डॉ॰ किरोड़ी लाल ने कहा है कि राज्य सरकार ने बच्चों की तीन माह की फीस बाद में देने का आदेश दिया है और इसी तरह दो महीने के बिजली बिल स्थगित कर दिए गए हैं। डां किरोडी ने आरोप लगाया है कि यह जनता के साथ एक तरह का छलावा है और इससे लॉकडाउन के बाद जनता पर एक साथ आर्थिक भार पडेगा इसलिए राज्य सरकार बच्चों की स्कूल की फीस व बिजली के बिल पूरी तरह माफ करें जिससे किसानों,मजदूरों व छात्रों के अभिभावकों को बडी राहत मिल सके। 


विज्ञापन- ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें। 


Thursday, April 9, 2020

सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, लॉकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल

10वीं-12वीं को छोड़कर शेष स्कूली छात्र क्रमोन्नत होंगे- मुख्यमंत्री


जयपुर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के जारी रहने तक प्रदेश के सभी स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों से तीन माह की अग्रिम फीस नहीं लेने के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों के हित में यह फैसला करते हुए उन्होंने कहा है कि फीस के अभाव में किसी भी छात्र का नाम नहीं काटा जाए और 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं वाले विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी स्कूली विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाए।
 गहलोत गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र की स्थिति और आगामी सत्र की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों और कॉलेजों में यथासम्भव ऑनलाइन लेक्चर तथा ई-लर्निंग की व्यवस्था की जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में निरन्तरता बनी रहे और वे घर पर रहकर भी समय का सदुपयोग कर सकें। 



तकनीकी विश्वविद्यालय के आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं प्राथमिकता से


कॉन्फ्रेंस में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा से जुडे़ संस्थानों में 15 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश घोषित किया जा सकता है। लेकिन स्कूलों में 15 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश नहीं होगा। साथ ही, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों मेें लॉकडाउन हटने के बाद आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं प्राथमिकता से करवाने का भी निर्णय लिया गया। 



विज्ञापन- 'राजस्थान मीडिया' अखबार व वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का उचित व कम कीमत पर ज्यादा विज्ञापन करवा कर पाएं शीघ्र व बेहतर परिणाम। अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क Mobile, WhatsApp 9214339633



 


 


कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए मुख्य सचिव गुप्ता ने दिए ये निर्देश

जयपुर । मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने गुरूवार को यहां शासन सचिवालय में कोरोना महामारी से निपटने के लिए आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य एवं जयपुर की स्थिति की समीक्षा के दौरान अधिकारियोें को कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए क्षेत्र विशेष के अनुसार रणनीति अपनाकर तेजी से टेस्ट करने एवं अन्य आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्याप्त मेडिकल टीम नियुक्त करने के साथ पीपीई किट्स, एन-95 मास्क एवं टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। 



मुख्य सचिव गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सहित जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं तथा कोरोना हॉट स्पॉट्स को पूरी तरह सील करें और शहर को कलस्टर में बांटकर रेपिड सैंपलिंग कर टेस्ट करें। उन्होंने परकोटे से बाहर संक्रमण फैलने से रोकने के लिए 12 अप्रेल से पहले रेंडम सैंपलिंग की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बेहतर स्क्रीनिंग और टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए मॉनिटरिंग अधिकारी एवं मेडिकल टीमें बढ़ाने तथा भविष्य की जरूरत के मुताबिक पर्याप्त पीपीई किट्स, एन-95 मास्क एवं टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। 



विज्ञापन- 'राजस्थान मीडिया' अखबार व वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का उचित व कम कीमत पर ज्यादा विज्ञापन करवा कर पाएं शीघ्र व बेहतर परिणाम। अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क Mobile, WhatsApp 9214339633



मुख्य सचिव ने बताया कि जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण की जांच कराने के इच्छुक लोगों के लिए मोबाइल एप विकसित किया जा रहा है। संक्रमण की आशंका से संबंधित लोग इस एप को डाउनलोड कर अपने लक्षण फीड कर सकेंगे। पेरा मेडिकल एवं चिकित्सकों के स्तर पर इन लक्षणों की जांच कर केसेज की छंटनी की जाएगी। उसके पश्चात् प्रशिक्षित टीम संबंधित व्यक्ति के घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी। उसी के अनुसार तय किया जाएगा कि टेस्ट करना जरूरी है या नहीं। मुख्य सचिव ने क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों को रखे जाने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल की शत प्रतिशत पालना के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्वारेंटाइन व्यवस्था एवं प्रबंधन के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी तय कर आयुक्त टी रविकांत को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को लाउड स्पीकर के माध्यम से सरल एवं प्रभावी तरीके से कोरोना एवं कर्फ्यू से संबंधित नियमित रूप से एनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप ने कोरोना संक्रमण हॉट स्पॉट एवं अन्य इलाकों में कर्फ्यू की पालना कड़ाई से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समान रूप से प्रोटोकॉल लागू करते हुए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोरता से कार्यवाही करें। 


'सोशल डिस्टेसिंग व केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाईजरी का करें पालन'

करौली। जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बताया कि कोरोना की इस महामारी से निपटने के लिये जिले में सोसल डिस्टेसिंग का पालना करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाईजरी का पालन करें। जिला कलक्टर बुधवार कलेक्ट्रेट सभागार में सोशल डिस्टेसिंग की पालला के लिये जिले में नियुक्त इन्सीडेन्ट कमांडर के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने जिले के समस्त ब्लाक स्तर पर नियुक्त अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायत  स्तर पर जहां बैंको से पैसे की लेन देन है इसकी पालना करवाई जाए,एक मीटर दूरी बनाये रखें,गोले बनाये जायें,लोगों को इस संबंध में जागरूकता कर इसकी सख्त पालना करवाई जाए, बैंकों में अनावश्यक भीड ना करें, इस हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत राज से प्राप्त हुई राशि का इस कार्य हेतु प्रयोग कर सकते है। इसी तरह शहर में बैंको के लेने देन व किराना की दुकानों पर पालना के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये,अधिकारी प्रतिदिन फिल्ड में घूमें एवं लोगों इस बीमारी की गंभीरता के बारे में बताये। 



उन्होंने इस कार्य के लिये समस्त ब्लाक में सीडीपीओ,जिला स्तर पर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्याम लाल मीना, जीएम डीआईसी केके मीना,सहायक निदेशक ओमप्रकाश मीना,उपनिदेशक महिना एवं बाल विकास श्रीमती शांति वर्मा सहित अन्य अधिकारियों  को नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है इस दौरान इस कार्य हेतु नियुक्त अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आम जन को इस बारे में समझाते हुए जागरूक करें। इस अवसर पर समस्त सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


विज्ञापन- 'राजस्थान मीडिया' अखबार व वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का उचित व कम कीमत पर ज्यादा विज्ञापन करवा कर पाएं शीघ्र व बेहतर परिणाम। अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क Mobile, WhatsApp 9214339633


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...