करौली। रामभक्त हनुमान जी की जयंती आज बुधवार को हिण्डौन शहर सहित पूरे जिले में हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। हालांकि लॉक डाउन के चलते ज्यादातर श्रद्वालु अपने घरों में ही रहे और प्रमुख मंदिरों के आन लाईन फोटो दर्शन कर सुख शांति व निरोग रहने की प्रार्थना की।
(हनुमान जयंती पर टीकाकुंड हनुमान मंदिर की प्रतिमा के डिजिटल दर्शन)
हिण्डौन में बयाना रोड स्थित सुुप्रसिद्व टीकाकुंड हनुमान मंदिर में भी हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। पंडित शुभम तिवाडी ने बताया कि हनुमान प्रतिमा का विशेष चोला श्रृंगार कर भोग प्रसादी लगाई गई। कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते प्रतिमा के दर्शन भक्तों को सोशल मीडिया के जरिए फोटो भेजकर सुविधा उपलब्ध करवाई गई।