Friday, April 3, 2020

अस्पताल में नवजात जुड़वा बच्चों का नाम रखा ‘कोरोना’ व ‘कोविड', जानें क्या है पूरा मामला

 पूरी दुनिया में कोरोना नाम से ही भय व्याप्त है और इस महामारी का कहर थम भी नहीं पा रहा है वहीं दूसरी तरफ भारत में एक ऐसे भी दंपती है जिन्होंने जन्म के बाद अपने नवजात जुडवां बच्चों का नाम कोरोना व कोविड ही रखा है। आखिर क्यों रखें नाम ,पढें पूरी खबर 


इस राज्य का है ये मामला


 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवजात बच्चों के ये नाम रखने का मामला दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य का है और लॉक डाउन के दौरान ही गत 27 मार्च को एक महिला ने अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। दंपत्ति ने बताया कि कि विश्व में इन नाम को लेकर दहशत व्याप्त है इसलिए इस डर को दूर करने के लिए ही नवजात दोनों बच्चों के ये नाम रखे गए हैंं।



भाई-बहन बन गए कोविड व कोरोना

मीडिया में आई खबरों के अनुसार छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुरानी बस्ती निवासी विनय वर्मा की पत्नी प्रीति वर्मा ने इन जुड़वा बच्चों को रायपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में लगभग एक सप्ताह पहले जन्म दिया है। पति-पत्नी ने बेटे का नाम कोविड व बिटिया का नाम कोरोना रखा है जिससे दोनों भाई बहन बने हैं।


इधर महामारी के नाम को दोनों बच्चों को दिए जाने के बारे में मीडिया द्वारा सवाल किए जाने पर नवजात बच्चों की मां प्रीति वर्मा का कहना है कि दोनों बच्चों के नाम हमेशा लॉक डाउन की याद दिलाएंगे और इस दिन को वह कभी नहीं भूल पाएंगी। वर्मा का यह भी कहना है कि रायपुर के अस्पताल तक पहुंचने में ​बहुत मुश्किलों का भी सामना करना पडा था। हालांकि दंपति का यह भी कहना है कि भविष्य में चाहेंगे तो वह नाम बदल भी सकते हैं और बच्चों के ये नाम घर के बुजुर्गों की सहमति के बाद रखें गए और नाम रखने का उद्देश्य लोगों में भय दूर करना है। 




विज्ञापन- राजस्थान के लोकप्रिय साप्ताहिक समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633



 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...