देश व दुनिया में कोरोना वायरस का संकट जारी है और इस बीच एक अलग तरह की घटना वालीबुड में देखने को मिली। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में एक चमगादड़ ने अचानक घुसकर काफी देर तक उत्पात मचाया जिसके बाद अमिताभ घबरा गए और उन्होंने इस घटना की जानकारी ट्विटर पर अपने फैंस को भी दी।
ट्वीट कर घबरा कर यह बोेले अमिताभ
अमिताभ ने अपने ट्वीट में घबरा हुए अंदाज में कहा कि ''इस घंटे की खबर, ब्रेकिंग न्यूज, क्या आप यकीन करेंगे, एक चमगादड़ जलसा में तीसरे फ्लोर पर मेरे कमरे में घुस आया है बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला, कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा है''
फैंस बोले अपना ध्यान रखें सर
अमिताभ के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी कुछ देर के लिए चिंतित हो गए और उन्होंने बिग बी से अपना ध्यान रखकर सुरक्षित रहने को कहा तो कुछ ने मजाक में कमेंट भी किए।
गौरतलब है कि जब से कोरोना वायरस की खबरों की शुरूआत हुई तब से मीडिया में इस तरह की खबरें ज्यादा आ रही हैं कि यह वायरस चमगादड़ के जरिए ही इंसान में फैला है जिसके बाद लोग चमगादड़ के मामले में काफी सतर्क हो गए हैं। शायद इसलिए ही अमिताभ भी चिंता में पड गए।