लॉकडाउन के समय पूरी दुनिया में लोग एक तरफ जहां वर्क फ्रोम होम कर रहे हैं। इस दौरान ज्यादातर मीटिंग व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले लोकप्रिय एप जूम से जुडी एक खबर सबको चौंका रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हैकर्स ने (जूम) Zoom के 5 लाख से ज्यादा अकाउंटस को हैक कर लिया है और इनके पासवर्ड 15 पैसे से भी कम कीमत पर बेचे जाने का खुलासा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक ब्लीपिंग कंप्यूटर की एक रिपोर्ट आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि 5 लाख से ज्यादा जूम यूजर्स के अकाउंट डिटेल को डार्क वेब में बेचा जा रहा है। यह महत्वपूर्ण डेटा केवल कुछ चंद पैसों में यानि 15 पैसे से भी कम कीमत पर बेचा गया है जबकि कई लोगों का डेटा फ्री तक में बेचा गया है। गौरतलब है कि इस एप पर मीटिंग व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के कारण दुनिया में लॉकडाउन में कई लोग अब इसे डाउनलोड कर उपयोग कर चुके हैं। इस एप की प्राइवेसी को लेकर मीडिया में काफी दिनों से खबरें भी आ रही हैं। गूगल सहित कई बडी कंपनियों ने इसके उपयोग पर पहले बैन लगा दिया है।
विशेषज्ञों के अनुसार अगर आप भी जूम एप का उपयोग करते हैं तो आपको या तो पासवर्ड बदल लेना चाहिए या मजबूत पासवर्ड रख लेना चाहिए या अन्य कोई सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप का उपयोग करना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने यूजर्स की मेल आईडी,पासवर्ड,मीटिंग यूआरएल आदि महत्वपूर्ण जानकारियां हैक कर ली हैं। हालांकि इस मामले में कंपनी के प्रवक्ता का मीडिया में बयान आया है कि वीडियो कॉलिंग के लिए अभी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन सुविधा नहीं है।
-ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें।