जयपुर। भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ॰ किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य सरकार से बच्चों की स्कूल की फीस व बिजली के बिल पूरी तरह माफ करने की मांग की है। उन्होंने यह मांग एक ट्वीट के जरिए की है।
आज शुक्रवार को ट्वीट कर डॉ॰ किरोड़ी लाल ने कहा है कि राज्य सरकार ने बच्चों की तीन माह की फीस बाद में देने का आदेश दिया है और इसी तरह दो महीने के बिजली बिल स्थगित कर दिए गए हैं। डां किरोडी ने आरोप लगाया है कि यह जनता के साथ एक तरह का छलावा है और इससे लॉकडाउन के बाद जनता पर एक साथ आर्थिक भार पडेगा इसलिए राज्य सरकार बच्चों की स्कूल की फीस व बिजली के बिल पूरी तरह माफ करें जिससे किसानों,मजदूरों व छात्रों के अभिभावकों को बडी राहत मिल सके।
विज्ञापन- ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें।