हिण्डौन सिटी। महामारी कोरोना व लॉक डाउन को देखते हुए व छात्राअध्यापिकाओंं के हित को ध्यान में रखते हुए श्री अग्रसेेेन महिला प्रशिक्षण संस्थान के सचिव राकेश गोयल एवं प्राचार्य डॉ0 सुनील अग्रवाल ने ऑनलाइन कक्षाएं आरंभ करने का फैैसला किया है।
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंस के आधार पर संस्थान में कार्यरत सभी प्राध्यापक और कर्मचारियों से बात कर ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार कर आज सोमवार से B.Ed प्रथम वर्ष एवम् द्वितीय वर्ष की ऑनलाइन कक्षाएं आरंभ हो गई। इसका लाभ संस्थान में अध्ययनरत 400 छात्राध्यापिकाओंं को मिलेगा। प्राचार्य डॉक्टर सुनील अग्रवाल ने प्रथम दिवस सभी छात्राओं से कहा कि वे भविष्य की जिम्मेदार शिक्षिका है अतः सामाजिक जागरूकता का प्रचार प्रसार करना भी उनका दायित्व है इसलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और अन्य लोगों को भी समझाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल व महामंत्री ओम प्रकाश गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति हर कठिन परिस्थिति में छात्राओं के हित को ध्यान में रखने हेतु तत्पर है। इसके साथ ही श्री अग्रसेन महिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के समस्त स्टाफगण एवं सचिव राकेश गोयल की ओर से राजकीय चिकित्सालय हिण्डौन सिटी के मैडिकल वार्ड में 25000 रु के 16 पंखे लगवाने का ऑर्डर जिंदल इलेक्ट्रॉनिक फर्म को भी दे दिया गया है ।
-ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें।