करौली। हिण्डौन में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोरोना महामारी से लडने के लिये आपातकालीन सेवाओं में लगे हुए सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, अध्यापक, खाद्य वितरण में लगे समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्साकर्मी व अन्य साथियों की सुरक्षा के लिए मास्क और हैड कैप का वितरण कर रहा है।
विज्ञापन- राजस्थान के लोकप्रिय प्रमुख साप्ताहिक समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633
कोषाध्यक्ष जितेश दत्तात्रेय व सह सचिव संजय धाकड़ ने बताया कि स्काउट्स संघ प्रधान ओपी मंगल, उप प्रधान सुनील सिंघल व सचिव मुकेश लहकोडिया ने कोरोना महामारी में दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए विजय सिंह छोंकर थानाधिकारी पुलिसथाना सदर हिन्डोन को मास्क व कैप देकर अभियान का शुभारंभ किया। थानाधिकारी विजय सिंह छोंकर ने स्काउट्स गाइड संघ हिंडौन द्वारा आपातकालीन सेवाओ में लगे कर्मियों की सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे मास्क व कैप वितरण अभियान की प्रशंसा की। उपप्रधान सुनील सिंघल व मनीष सिंघल ने बताया कि स्काउट्स सचिव मुकेश लहकोडिया ने अपनी पत्नी अनीता, बेटी आस्था, मधुरिमा व बेटे वेदांत के साथ इनकी सिलाई की पहल की और अब अभियान में प्रधान ओ पी मंगल, विनय मंगल, अनिता गुप्ता, प्रियंका शर्मा, आशीष सोनी, वीणा चौधरी, गुडडी, बबली, कृष्णा, धर्मेन्द्र चौधरी, मनीष सिंघल, पंकज शर्मा स्काउट्स गाइड अपने परिजनों के साथ अपने घरों पर मास्क सिलकर सहयोग कर रहे हैं।