हिण्डौन सिटी। देश में कोरोना संकट के चलते लाकडाउन है और सरकार ने मास्क लगाने को अनिवार्य भी कर दिया है। इस दौरान बीए की एक छात्रा ने सकारात्मक पहल करते हुए स्वयं ने ही मास्क बनाएं और गांव में घर-घर जाकर वितरण कर ग्रामीणों को जागरूक भी किया है।
हिण्डौन उपखंड के ग्राम लहचोडा निवासी व सेना में कार्यरत सुनील चतुर्वेदी की पुत्री सिजल चतुर्वेदी ने अपने घर में हाथों से करीब 300 मास्क बनाए और गांव में घर घर जाकर अपने बाबा केदार चतुर्वेदी के साथ ग्रामीणों को मास्क वितरण किये और ग्रामीणों को मास्क पहनने के फायदे के बारे में भी अवगत कराकर जागरूक किया।
खास बात यह है कि सिलाई मशीन खराब होने के बावजूद भी बीए छात्रा सिजल ने 5 दिन तक बडी मेहनत के साथ सुई धागों की मदद से इन मास्कों को बनाया। छात्रा की सकारात्मक पहल पर क्षेत्र के व्यवसायी व समाज सेवक नरेंद्र चतुर्वेदी, ग्राम सरपंच रमन बेनीवाल , भीम सिंह बेनीवाल ,जगराम , ब्रजेश चतुर्वेदी, पबन सहित समस्त ग्रामीणों ने सराहना की है।
इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें।