Wednesday, April 8, 2020

जरूरतमंद परिवारों को राशन किट का किया वितरण

जयपुरसद्भावना परिवार की तरफ से सेक्टर 6 हीरापथ, मानसरोवर में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। 2 दिन पूर्व सर्वप्रथम जरूरतमंद परिवारों की श्रेणी में आ रहे परिवारों का चयन किया गया और करीब 240 परिवारों को 15 दिन का राशन वितरित किया गया।



शेष जरूरतमंद परिवारो की सूची तैयार की जा रही है और सूची प्राप्त होते ही उन्हें भी राशन किट मुहैया करवाई जायेगी। इसके अलावा प्रत्येक 15 दिन में राशन समाप्त होने पर एक कॉल पर उनके घर राशन किट पहुंचा दी जायेगी। इस सेवा कार्य में सद्भावना परिवार से मनोज पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीराम इन्दौरिया, करण बरार, शरद हिंगड, गौरव बारिया, सुरेश इनाणी, चंद्रशेखर जैमिनी , योगेश तिवाडी, मनोज गहलोत आदि उपस्थित मौजूद रहे। 








विज्ञापन- राजस्थान के लोकप्रिय प्रमुख साप्ताहिक समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633






 

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...