कोरोना व लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड स्टार अपने घर पर ही समय बिता रहे हैं और आए दिन कोई ना कोई वीडियो व फोटो अपने फैंस के बीच शेयर कर जागरूक कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से एक वीडियो जारी कर कोरोना पर गाना गाते हुए कोरोना को कोसा है।
वीडियो शेयर कर जॉनी ने कही ये बात
अपने ट्विटर व इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी कर जॉनी लीवर ने अपने अंदाज में एक गाना सुनाया है और इस गाने में फैंस को घर पर रहने की सलाह दी है तो वहीं कोरोना को जमकर कोसा है। इस वीडियो कैप्शन में जॉनी लीवर ने लिखा है Warning to #corona
जॉनी लीवर का यह गाना सुनने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
https://twitter.com/i/status/1248528146275561474
विज्ञापन- ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें।