Sunday, April 19, 2020

कोरोना : बयाना की स्थिति में शीघ्र होगा सुधार- सांवत

भरतपुरराज्य सरकार द्वारा भरतपुर में लगाये गये वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सांवत ने बयाना का दौरा कर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये किये गये उपायों का जायजा लिया। इसके पश्चात उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बयाना में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और चिकित्सा राज्य मंत्री को फीड़ बैक देते हुए बताया कि स्थिति में शीघ्र सुधार आयेगा।



सांवत ने चिकित्सा राज्य मंत्री को बताया कि बयाना में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्थाएं कर रखी हैं । उन्होंने बताया कि कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव किया जायेगा और उम्मीद है कि शीघ्र संक्रमण फैलने पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र से अधिकाधिक नमूने लेने के निर्देश दिये गये हैं तथा क्वारंटाइन सेन्टरों की संख्या में बढोतरी की जा रही है।



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...