पूरी दुनिया में कोरोना वायरस नामक भयानक महामारी फैलाने वाला देश चीन अब लगभग कोरोना से मुक्त हो चुका है और अब जल्दी ही जून से नए नियम लागू करने जा रहा है। इन नियमों के तहत छींकने व खांसने के असभ्य तरीके पर सजा व जुर्माना भुगतना होगा।
1 जून 2020 से नए नियम लागू
खबरों के अनुसार चीन की राजधानी बीजिंग में 1 जून 2020 से नए नियम लागू हो जाएंगे और इन नियमों के तहत अलग अलग जुर्माने व सजा का प्रावधान किया गया है। इनको लागू करने का उद्देश्य चीन में पूरी तरह से कोरोना पर कंट्रोल करना है।
असभ्य माना जाएगा इस तरह छींकना व खांसना
चीन में लागू होने वाले नये नियमों के अनुसार अब बिना मास्क लगाए छींकना व खांसना व सार्वजनिक जगहों पर निकलना असभ्यता की श्रेणी में माना जाएगा जिस पर सजा व जुर्माना भुगतनी पडेगा। इसके अलावा यह भी नियम बनाया है कि यदि कोई इंसान किसी संक्रामक बीमारी से पीडित है तो उसे स्वयं अस्पताल पहुंच कर इसकी जानकारी देनी होगी व जांच और क्वारंटीन समय का पालन करना होगा। इसके अलावा झूठी प्लेट,चम्मच आदि का उपयोग व शेयर करने पर जुर्माने का नियम लागू होने वाला है। नियमों के उल्लंघन पर सजा व जुर्माने का अलग अलग प्रावधान किया गया है। गौरतलब है कि चीन को पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का जनक व दोषी माना जा रहा है। कोरोना ने चीन में भी भयंकर कहर मचाया है और हजारों लोगों की मौत व लाखों लोग संक्रमित होने के मामले सामने आए थे। हालांकि अब चीन में हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।