Sunday, April 5, 2020

कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आए जयपुर के यह दो वरिष्ठ पत्रकार

                             -अजय शर्मा-


प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव मुकेश मीणा एवं वरिष्ठ पत्रकार एस. एन. गौतम कर रहे जयपुर में आमजन एवं पत्रकारों की मदद



जयपुर। देश में कोरोना कहर व लॉक डाउन के बीच जहां एक तरफ हर आदमी अपने घर में ही है वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर के दो वरिष्ठ अपनी सेहत सुरक्षा की बजाय आम लोगों की चिंता कर मदद के लिए आगे आए हैं और घर घर जाकर सैनिटाइज कर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। 


पिंकसिटी प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष एवं महासचिव रह चुके मुकेश मीणा एवं प्रकाश कुंज समाचार पत्र के संपादक एस.एन.गौतम की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। वर्तमान समय में जब व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा और इस भयावह दौर में किसी से मिलना तक पसंद नहीं कर रहा। ऐसी स्थिति में जयपुर के यह दोनों पत्रकार सामाजिक सरोकारों को निभाने के लिए सड़क पर उतरे हुए हैं। घर घर जाकर मशीन के द्वारा सैनिटाइज कर
रहे हैं। वहीं सभी को घर में रहने एवं सफाई के साथ जीवन जीने के लिए जागरूक कर रहे हैं ताकि कोरोनावायरस से उनके परिवार एवं बच्चों की रक्षा हो सके। जहां प्रदेशभर में चिकित्सक एवं पुलिसकर्मी अपना फर्ज पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभा रहे हैं वहीं जयपुर में यह दो वरिष्ठ पत्रकार भी समाज के एक सजग प्रहरी बनकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। 


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...