Thursday, April 9, 2020

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए मुख्य सचिव गुप्ता ने दिए ये निर्देश

जयपुर । मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने गुरूवार को यहां शासन सचिवालय में कोरोना महामारी से निपटने के लिए आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य एवं जयपुर की स्थिति की समीक्षा के दौरान अधिकारियोें को कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए क्षेत्र विशेष के अनुसार रणनीति अपनाकर तेजी से टेस्ट करने एवं अन्य आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्याप्त मेडिकल टीम नियुक्त करने के साथ पीपीई किट्स, एन-95 मास्क एवं टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। 



मुख्य सचिव गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सहित जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं तथा कोरोना हॉट स्पॉट्स को पूरी तरह सील करें और शहर को कलस्टर में बांटकर रेपिड सैंपलिंग कर टेस्ट करें। उन्होंने परकोटे से बाहर संक्रमण फैलने से रोकने के लिए 12 अप्रेल से पहले रेंडम सैंपलिंग की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बेहतर स्क्रीनिंग और टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए मॉनिटरिंग अधिकारी एवं मेडिकल टीमें बढ़ाने तथा भविष्य की जरूरत के मुताबिक पर्याप्त पीपीई किट्स, एन-95 मास्क एवं टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। 



विज्ञापन- 'राजस्थान मीडिया' अखबार व वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का उचित व कम कीमत पर ज्यादा विज्ञापन करवा कर पाएं शीघ्र व बेहतर परिणाम। अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क Mobile, WhatsApp 9214339633



मुख्य सचिव ने बताया कि जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण की जांच कराने के इच्छुक लोगों के लिए मोबाइल एप विकसित किया जा रहा है। संक्रमण की आशंका से संबंधित लोग इस एप को डाउनलोड कर अपने लक्षण फीड कर सकेंगे। पेरा मेडिकल एवं चिकित्सकों के स्तर पर इन लक्षणों की जांच कर केसेज की छंटनी की जाएगी। उसके पश्चात् प्रशिक्षित टीम संबंधित व्यक्ति के घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी। उसी के अनुसार तय किया जाएगा कि टेस्ट करना जरूरी है या नहीं। मुख्य सचिव ने क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों को रखे जाने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल की शत प्रतिशत पालना के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्वारेंटाइन व्यवस्था एवं प्रबंधन के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी तय कर आयुक्त टी रविकांत को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को लाउड स्पीकर के माध्यम से सरल एवं प्रभावी तरीके से कोरोना एवं कर्फ्यू से संबंधित नियमित रूप से एनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप ने कोरोना संक्रमण हॉट स्पॉट एवं अन्य इलाकों में कर्फ्यू की पालना कड़ाई से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समान रूप से प्रोटोकॉल लागू करते हुए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोरता से कार्यवाही करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...