Thursday, April 16, 2020

लॉकडाउन एक pause बटन की तरह, वायरस का समाधान नहीं- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरूवार को कोरोना मुद्दे पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीडिया से बात की। इस दौरान राहुल ने कहा कि लॉकडाउन एक पॉज बटन की तरह है और यह वायरस का समाधान नहीं है। गांधी ने सरकार से देश में एक रणनीति बनाकर टेस्ट की संख्या बढ़ाने की मांग की है। 



 


राहुल बोले-  मेरी बातों को आलोचना न समझकर बल्कि एक सुझाव के तौर पर लें


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रेस कांफ्रेस के जरिये मेरी बातों को आलोचना न समझा जाए बल्कि इसे एक सुझाव के तौर पर ही लिया जाए। मैं इस मामले में गत कुछ महीनों से विशेषज्ञों से बात कर रहा हूं। राहुल ने कहा कि जब हम लॉकडाउन से बाहर आएंगे तब ये दुबारा अपना असर दिखना शुरू कर सकता है। लॉकडाउन का ये वक्त अभी तैयारी के लिए एक समय है और अगर कोरोना को हराना है तो सरकार को टेस्ट की संख्या बढ़ानी ही होगी।


''अभी से जीत की घोषणा करना होगा गलत''


 राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि ये एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ने का समय है और कोरोना के खिलाफ लड़ाई केवल शुरू हुई है इसलिए अभी से जीत की घोषणा करना गलत होगा।


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...