जयपुर। पूरे देश में कोरोनावायरस संकट की वजह से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है और लोग घर में रह कर ही किसी भी तरह अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। इस दौरान जयपुर के सांगानेर निवासी गृहणी दीपिका शर्मा का वेब चैनल Simplify home with dipika सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू ट्यूूूब पर धूम मचा रहा है और लोग खासकर महिलाएं इन वीडियो को बेेेहद पसंद कर चैनल लगातार सबस्क्राइब कर रही हैं।
वेब चैनल से इसलिए जुड रहे लोग
Simplify home with dipika https://youtu.be/J_TePImcPJ4 नाम से ये यू ट्यूब चैनल सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो चुका है। दीपिका इस चैनल पर रोज वीडियो अपलोड कर बता रही हैं कि किस तरह लॉकडाउन में घर में ही रहकर अपनी सुरक्षा के साथ ही खाली वक्त का सही उपयोग किया जा सकता है और वो सभी चीजें सीखी जा सकती है जो दैनिक जीवन में घर के लिए बहुत जरुरी है।
- दीपिका इन वीडियो में घरेलू कामकाज के उपयोगी महत्वपूर्ण टिप्स साझा कर रही हैं। जैसे पुराने कपडों का किस तरह घर सजाने में उपयोग किया जा सकता है।
- महिलाएं घर में किस तरह कोरोनावायरस से सुरक्षा और बचाव कर सकती हैं।
- किस तरह विभिन्न तरह के स्वादिष्ट केक घर में ही बनाएं जा सकते हैं।
- कम कीमत में ही किस तरह घर के फर्नीचर को सजाया जा सकता हैं।
आप भी इस उपयोगी चैनल Simplify home with dipika https://youtu.be/J_TePImcPJ4 को अभी करें सब्रस्क्राइब व वीडियो से रहें अपडेट