Friday, April 24, 2020

लॉकडाउन में पशु पक्षियों की सेवा कर रहा हिण्डौन का यह संस्थान

हिण्डौन सिटी। कोरोना संकट व लाकडाउन के चलते जहाँ आम आदमी को भोजन सामग्री के लिए काफी प्रयास करना पड रहा है वहीं पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की सुध कोई नहीं ले पा रहा है। इस समस्या व दर्द को समझते हुए हिण्डौन स्थित श्री बालाजी जनसेवा संस्थान ने संकल्प किया है और रोज पशु पक्षियों की सेवा की जा रही है।  



श्री बालाजी जनसेवा संस्थान हिण्डौन द्वारा मानव सेवा के साथ ही क्षेत्र में पशु पक्षियों की भी नि: स्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है। संस्था सचिव योगेन्द्र बबली चतुर्वेदी ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि संस्था लॉक डाउन में पशु पक्षियों का विशेष ध्यान रख रही है। पक्षियों के लिए पानी व दाने की व्यवस्था व बन्दरोंं के लिए केला ककड़ी की व्यवस्था की जा रही है। संस्था की साधना शर्मा, संजय, मौसम , माया, नटवर का भी सहयोग रहा।


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...