Thursday, April 30, 2020

लॉकडाउन: राशन लेने गया युवक दुल्हन के साथ लौटा घर, परिवार ने नहीं दी एंट्री तो थाने पहुंचा मामला  

देश में एक तरफ कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है और लोग घरों में ही रह रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ ऐसे दिलवाले भी हैं जिन्हें कोरोना से कोई मतलब नहीं है। यूपी के गाजियाबाद में लॉकडाउन के बीच ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है। जिले के साहिबाबाद क्षेत्र में श्याम पार्क के पास रहने वाला एक युवक बुधवार को अपने घर से राशन लाने की कहकर घर से बाहर निकला था लेकिन कुछ घंटे बाद जब वह पुन: वापस आया तो वह दुल्हन के साथ लौटा। इस दौरान अपने बेटे के साथ बहू को देखकर मां व परिवार के अन्य सदस्य नाराज हो गए और दोनों को कोरोना संक्रमण के डर की वजह से घर में एंट्री नहीं दी जिसके बाद यह मामला थाने पहुंच गया। 



 थाने में दुल्हा व दुल्हन ने कही ये बात  


इधर मामला जब पुलिस थाने पहुंच ही गया तो युवक व दुल्हन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने करीब तीन माह पहले हरिद्वार में शादी कर ली थी लेकिन समाज के सामने फिर से शादी करना चाहते थे मगर लॉकडाउन की वजह से शादी की अनुमति नहीं मिल रही थी तो दोनों ने मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली है। 


पुलिस ने समझाकर किया मामला शांत 


इधर पुलिस ने युवक व उसके परिवारजनों को समझाकर मामला शांत करवाया। इस मामले में एसएचओ अनिल शाही का कहना है कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद दुल्हा व दुल्हन किराये के एक मकान में रहने चले गए।



इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 



Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...