Monday, April 27, 2020

लूडो में हारने से गुस्साए पति ने पत्नी की बेरहमी से की पिटाई, माफी मांगने के बाद पत्नी ने शिकायत ली वापस

देश व दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से लाकडाऊन के चलते घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई है। ऐसा ही एक मामला देश के गुजरात राज्य में आया है जहां लूडो खेलने के दौरान लगातार हारने पर गुस्साए पति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी जिसके बाद महिला की रीढ़ की हड्डी को चोट पहुंची है।



जानिए, यह है पूरा मामला


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार की हेल्पलाइन अभ्यम 181 पर शिकायत आई कि वडोदरा में लॉकडाउन में लूडो खेलने के दौरान पति लगातार पत्नी से हार गया जिसके बाद झगड़ा होने पर गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की बुरी तरह मारपीट की जिससे पत्नी की रीढ़ की हड्डी को काफी चोट लगी है। पीडित महिला ने इस संबंध में अभ्यम हेल्पलाइन पर शिकायत की। हालांकि बाद में आरोपी पति ने इस मामले में पत्नी से माफी मांगी जिसके बाद पत्नी ने पुलिस थाने में भी शिकायत करने से मना कर दिया है।


सोशल मीडिया पर पति के खिलाफ हो रही सजा की मांग


इधर इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर भारी रोष जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा कि पुलिस उस आरोपी पति को खींचकर लॉक-अप में क्यों नहीं ले गई। वहीं एक अन्य यूजर ने कडी सजा की मांग की है।


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...