जयपुर। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर एवं डायरेक्टर व बेटी फाउंडेशन के संरक्षक पिंकसिटी में वैशाली नगर निवासी पवन टांक ने सभी प्रदेशवासियों से लॉकडाउन में अपने घरों में रहकर सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की है। टांक के साथ मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम प्रतियोगिताओं में विजेता रही प्रतियोगियों ने भी लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 रही कृष्णा गुप्ता, मिस इंडिया ग्लैम 2018 की विजेता शया खण्डेलवाल, इंटरनेशनल ग्रुमिंग एक्सपर्ट मिस एण्ड मिसेज इंडिया ग्लैम 2020 व मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2017 अनु एलेक्स एवं मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 रही डाक्टर मनप्रीत तनेजा ने अपने वीडियो जारी कर कहा है कि कोरोना की वजह से लगे हुए लॉकडाउन में सरकार के नियमों का पालन कर आप सभी अपने घरों में रहकर अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें और समय समय पर हाथ भी धोएं। इसके अलावा कहा है कि सॉशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और अगर बाहर कहीं जाना आवश्यक हो तो मास्क जरूर लगाकर जाएं और भूलकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतें।