Tuesday, April 21, 2020

पक्षियों के लिए चलाया परिंडा चुग्गा पात्र लगाने का अभियान

हिण्डौन सिटी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ हिंडौन सिटी द्वारा बेजुबान पक्षियों व जानवरों की जीवन रक्षा के लिए कोरोना महामारी लाक डाउन के दौरान परिंडे एवं चुग्गा पात्र लगाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। प्रभारी कमिश्नर एवं सी बी ई ओ कैलाश चंद्र मीणा एवं स्काउट संघ प्रधान ओपी मंगल ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन की अपील को ध्यान में रखकर प्रति विद्यालय दस परिंडे व दो चुग्गा पात्र लगाने का लक्ष्य रखा गया है।



 ट्रेनिंग काउंसलर बृजेन्द्र सिंह गुर्जर व रंजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि परिंडा व चुग्गा पात्र अभियान का शुभारंभ उप प्रधान सुनील सिंघल, सचिव मुकेश लहकोडिया, गाइड तनु चौधरी व स्काउट वेदांत लहकोडिया ने परिंडा व चुग्गा पात्र लगाकर किया। अभियान के अंतर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहन नगर में संयुक्त सचिव प्रियंका शर्मा, रा उ मा वि झारैडा में सहसचिव संजय धाकड़, रा प्रा वि अलीपुरा में कोषाध्यक्ष जितेश दत्तात्रेय, रा उ मा वि शेरपुर में प्रधानाचार्य रमेश डागुर, रा उ मा वि पटोंदा में स्काउटर शैलेन्द्र तिवारी, रा उ मा वि श्री महावीर जी में प्रधानाचार्य मुकुट गुर्जर, रा उ मा वि चंदीला में कुबेर सिंह धाकड़ द्वारा परिंडे लगाए गए।



Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...