Tuesday, April 7, 2020

राजस्थान के 60 वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान राशि स्वीकृत

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसरण में राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 60 वरिष्ठ पत्रकार को सम्मान योजना की राशि स्वीकृत कर दी गई है।


सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के ऎसे वरिष्ठ पत्रकार जिन्होंने जीवन भर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी है उनको  5000 रुपये मासिक सम्मान राशि स्वीकृत की गई है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति में पत्रकारगण को सेवाओं का सम्मान देने के लिए तत्काल सम्मान राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे तदनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिस्वीकृत 60 पात्र वरिष्ठ पत्रकारगण जिन्होंने विभाग द्वारा चाही गई सूचनाएं उपलब्ध करा दी थी उन्हें प्रतिमाह 5000 रुपये की सम्मान राशि स्वीकृत की गई है एवं शेष रहे 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिस्वीकृत पत्रकारगण जो निर्धारित पात्रता रखते हैं उनके द्वारा विभाग को वांछित सूचनाएं उपलब्ध करवाते ही शेष प्रकरणों में भी स्वीकृति जारी कर दी जायेगी। 

 






विज्ञापन- राजस्थान के लोकप्रिय प्रमुख साप्ताहिक समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का विज्ञापन कराएं बुक, संपर्क करें Mobile, WhatsApp 9214339633







Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...