राजस्थान के दो सांसदों ने राज्य में कोरोना महामारी की कवरेज करने वाले पत्रकारों का 50 लाख तक का बीमे करवाने की मांग की है। नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल व राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने भी राज्य सरकार से यह मांग की है।
सांसद हनुमान बैनीवाल ने किया यह ट्वीट- सांसद हनुमान बैनीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ''कोरोना-महाप्रकोप में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर स्वास्थ्य सहित सभी विभागों के कार्मिको को 50 लाख रुपये का बीमा प्रदान की घोषणा की जो अच्छा निर्णय है लेकिन इसमें महामारी में खबर कवरेज करने वाले मीडिया के लोगों को भी सम्मिलित किया जाए।'' वहीं भाजपा सांसद दीया कुमारी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फील्ड में कार्यरत पत्रकारों के 50 लाख तक का बीमा करवाने की मांग की है।
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भी की ये प्रमुख मांगें- इधर राजस्थान के सबसे पुराने पत्रकार संगठन श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने भी कोरोना संकट के समय में पत्रकारों के बीमे, बिना अधिस्वीकृत पत्रकारों व गैर अनुमोदित समाचार पत्रों के लिए भी विशेष राहत व आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
विज्ञापन- ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें।