जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि राजस्थान के निवासी इरफान बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। रंगकर्मी के रूप में अपने करियर की शुरूआत कर उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुआ। एक अभिनेता के रूप में सिनेमा जगत को दिए गए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन से प्रदेश को भी एक अपूरणीय क्षति हुई है।
इसी तरह प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके परिजनों के साथ ही उनके प्रशंसकों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें।