Friday, April 17, 2020

रामायण के 'रावण' अरबिंद इस सीन को देख हुए भावुक, आंख बंद कर जोड़ लिए हाथ, देखें वीडियो


लॉकडाउन में दूरदर्शन पर करीब 33 वर्ष बाद एक बार पुन: रामायण सीरियल का प्रसारण किया जा रहा है जिसे दर्शकों का विशेष प्रेम मिल रहा है। रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी भी खुद रामायण को देख रहे हैं और एक सीन को देखकर वह बहुत भावुक भी हो गए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


 'सीता हरण' को देख भावुक हुए रावण बने अरविंद, जोड़ लिए हाथ 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है इसमें 'रावण' बने अभिनेता अरविंद त्रिवेदी अपने टीवी पर 'सीता हरण' का सीन देखते हुए नजर आ रहे हैं और वीडियो के अंत में अरविंद भावुक होकर अपने हाथ भी जोड़ लेते हैं। इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही हैं और कह रहे हैं कि शायद अभिनेता अरविंद सीता हरण के लिए भगवान श्रीराम से माफी मांग रहे हो। 



इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 



आपको बता दें कि अभिनेता अरबिंद त्रिवेदी रामानंद सागर की रामायण में मुुख्य नकरात्मक भूमिका लंकापति रावण के अभिनय के लिए जानेे जातेे हैं। इसके अलावा अरविंद ने राजनीति में भी अपनी किस्मत अजमाई और 1991 में यह साबरकाठा (गुजरात) से BJP के टिकट पर सांसद चुनें गए थे। इसके अलावा त्रिमूर्ति जैसी हिंदी फ़िल्म में मुख्य नकरात्मक भूमिका भी की। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...