दूरदर्शन पर रामानंद सागर के प्रसिद्व धारावाहिक 'रामायण' के प्रसारण में आज शनिवार सुबह एपिसोड में रावण का वध दिखाया जा चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर वर्षों पुरानी एक तस्वीर जबरदस्त वायरल हो रही है जिसमें राम बने अरूण गोविल व रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी शूटिंग के बाद हाथ मिलाकर मुस्कारते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस फोटो को लोग कर रहे बहुत पसंद
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 'रामायण' सीरियल में शूटिंग के बाद राम व रावण का किरदार निभाने वाले दोनों अभिनेता जिस तरह से हाथ मिला रहे हैं उसे देखकर लोग अचंभित होकर बहुत पसंद कर रहे हैं। दरअसल ऐसी तस्वीर इससे पहले कभी नजर नहीं आई। लोगों को तस्वीर इतनी पसंद आ रही है कि रामायण फैंस इसे अब सोशल मीडिया पर आज की बेस्ट पिक्चर का नाम दे रहे हैं। वही रावण वध के बाद आज ट्विटर पर श्रीराम,दशहरा भी ट्रेंड होने लगे हैं। गौरतलब है कि रावण व राम का किरदार निभाने वाले इन दोनों अभिनेताओं की एक साथ पहले भी मीडिया में आने पर फोटो लोगों द्वारा बहुत पसंद की गई थी लेकिन युद्व की ये तस्वीर पहली बार लोगों ने देखी है।
इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें।